Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B-Town: मुसीबत में अपने एक्स साथी को सपोर्ट कर चुके हैं ये सितारें, जानें लिस्ट में कौन- से नाम शामिल है

B-Town: मुसीबत में अपने एक्स साथी को सपोर्ट कर चुके हैं ये सितारें, जानें लिस्ट में कौन- से नाम शामिल है

मुंबई: अक्सर कहा जाता है कि राहें जुदा होने के बाद दो साथी अजनबी हो जाते हैं. हालांकि ऐसा देखने में भी आता है जब दो प्रेमी ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के बारे में बात करना पसंद नहीं करते और कई ऐसे सितारे हैं. जो रिश्ता टूटने के बाद भी कई बार साथ नजर आ […]

Advertisement
B-Town:
  • October 15, 2023 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अक्सर कहा जाता है कि राहें जुदा होने के बाद दो साथी अजनबी हो जाते हैं. हालांकि ऐसा देखने में भी आता है जब दो प्रेमी ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के बारे में बात करना पसंद नहीं करते और कई ऐसे सितारे हैं. जो रिश्ता टूटने के बाद भी कई बार साथ नजर आ चुके हैं. बता दें कि जरूरत की घड़ी में सार्वजनिक रूप से ये अपने एक्स साथी का सपोर्ट भी कर चुके हैं. तो आइए जानिए कौन से नाम हैं शामिल…..

B-town divorces that no one saw coming and hit us hard
ऋतिक और सुजैन

कई साल पहले कंगना रणौत और ऋतिक रोशन के बीच हुए मतभेद में ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान अभिनेता के सपोर्ट में आई थीं. बता दें कि सुजैन ने बाकायदा एक ट्वीट कर ऋतिक के पक्ष में सफाई पेश की और एक फोटो जारी करते हुए दावा किया कि कंगना-ऋतिक की फोटो फर्जी है. मजेदार बात ये है कि सुजैन करीब ढाई साल से ट्विटर से दूर थीं लेकिन एक्स साथी को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने वो ट्वीट किया था. इसमें सुजैन ने लिखा था कि ‘तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं और झूठी कहानियों को जरूरत से ज्यादा वेटेज दिया जा रहा है. हालांकि रिकॉर्ड के लिए ये एक और फोटो है.मैं इस मुद्दे पर ऋतिक का पूरा सपोर्ट करती हूं.’

Wedding rumours alert: South Indian star Naga Chaitanya, ex-husband of Samantha Ruth Prabhu, to marry again? | South-indian – Gulf News

नागा और सामंथा

नागा चैतन्य संग सामंथा रुथ प्रभु की राहें अब जुदा हो चुकी हैं लेकिन पब्लिकली दोनों ही एक-दूसरे की तारीफ कर चुके हैं. बता दें कि नागा चैतन्य एक बातचीत में एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘ वो बहुत लवली हैं, और मेरे दिल में उनके साथ बिताए दिनों के लिए बेहद सम्मान हैं’. हालांकि नागा और सामंथा की शादी 2017 में हुई थी और 2021 में इनका तलाक हो गया.

ऐसे और भी कई अभिनेता और अभिनेत्रियां जिन्होंने मुसीबत में अपने एक्स साथी का खुलकर सपोर्ट किया है, जैसे- किरण कुमार और रेखा , कल्कि केकलां और अनुराग।

 

Bollywood: कलाकारी में सफलता ना मिलने पर निर्देशक बन गए ये सितारे, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल

 

Advertisement