मुंबई:अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती नहीं होतीं है. हालांकि इस पर आशा पारेख ने रिएक्ट दी है. बता दें कि आशा पारेख ने कहा है कि जिन लोगों को लगता है कि इंडस्ट्री में लोगों के बीच दोस्तियां नहीं होती हैं, वो उनसे पूछा चाहिए कि ऐसा क्यों है? किसी इंडस्ट्री के बारे में जारी किया गया सामान्य बयान जरूरी नहीं की सच ही हो.
आशा पारेख ने अपने इंटरव्यू के दौरान कंगना रणौत के बॉलीवुड में फर्जी दोस्तियों को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे असहमति जताई और कहा कि ‘क्या आपने देखा है कि मैं, वहीदा जी और हेलेन जी कितने करीब हूं. हालांकि हमारे बीच मजबूत दोस्ती है’. बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि क्या आज ऐसी दोस्ती बॉलीवुड में मौजूद हैं? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि ‘अब वो कंगना जी से पूछिए ना, कि क्यों नहीं है’.
इसके अलावा आशा पारेख ने कहा कि ‘आपने कंगना से क्यों नहीं पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं ? आपने किसी से दोस्ती की है या नहीं, क्या उन्होंने किसी से दोस्ती करने की कोशिश भी की है. जब उनसे कहा गया कि शायद कंगना ने अपने अनुभव से ऐसा कहा हो तो, तब आशा पारेख ने कहा, ‘ ये हर किसी का व्यक्तिगत चुनाव है कि वो किसी के दोस्त रहना चाहते हैं या नहीं, इसलिए आपको उनसे पूछना चाहिए कि वो क्यों नहीं दोस्ती करतीं है. मेरे साथ तो बहुत अच्छी हैं वो.’
Mark Antony OTT: ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देगी ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्क एंटनी, जानें कब होगी रिलीज़
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…