Advertisement

Asha Parekh: जानें आशा पारेख ने किया कंगना से क्या किया सवाल

मुंबई:अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती नहीं होतीं है. हालांकि इस पर आशा पारेख ने रिएक्ट दी है. बता दें कि आशा पारेख ने कहा है कि जिन लोगों को लगता है कि इंडस्ट्री में लोगों के बीच दोस्तियां नहीं होती हैं, वो उनसे पूछा चाहिए कि ऐसा क्यों है? किसी इंडस्ट्री […]

Advertisement
Asha Parekh: जानें आशा पारेख ने किया कंगना से क्या किया सवाल
  • October 11, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई:अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती नहीं होतीं है. हालांकि इस पर आशा पारेख ने रिएक्ट दी है. बता दें कि आशा पारेख ने कहा है कि जिन लोगों को लगता है कि इंडस्ट्री में लोगों के बीच दोस्तियां नहीं होती हैं, वो उनसे पूछा चाहिए कि ऐसा क्यों है? किसी इंडस्ट्री के बारे में जारी किया गया सामान्य बयान जरूरी नहीं की सच ही हो.

आशा पारेख ने कंगना रनौत की बोलती कर दी बंद, कहा- पहले बॉलीवुड में दोस्त बनाओ फिर..... | asha parekh shut down kangana ranaut statement said first make friends in bollywood and
आशा पारेख ने किया कंगना से सवाल

आशा पारेख ने अपने इंटरव्यू के दौरान कंगना रणौत के बॉलीवुड में फर्जी दोस्तियों को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे असहमति जताई और कहा कि ‘क्या आपने देखा है कि मैं, वहीदा जी और हेलेन जी कितने करीब हूं. हालांकि हमारे बीच मजबूत दोस्ती है’. बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि क्या आज ऐसी दोस्ती बॉलीवुड में मौजूद हैं? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि ‘अब वो कंगना जी से पूछिए ना, कि क्यों नहीं है’.

इसके अलावा आशा पारेख ने कहा कि ‘आपने कंगना से क्यों नहीं पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं ? आपने किसी से दोस्ती की है या नहीं, क्या उन्होंने किसी से दोस्ती करने की कोशिश भी की है. जब उनसे कहा गया कि शायद कंगना ने अपने अनुभव से ऐसा कहा हो तो, तब आशा पारेख ने कहा, ‘ ये हर किसी का व्यक्तिगत चुनाव है कि वो किसी के दोस्त रहना चाहते हैं या नहीं, इसलिए आपको उनसे पूछना चाहिए कि वो क्यों नहीं दोस्ती करतीं है. मेरे साथ तो बहुत अच्छी हैं वो.’

Mark Antony OTT: ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देगी ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्क एंटनी, जानें कब होगी रिलीज़

Advertisement