• होम
  • मनोरंजन
  • Celebs Breakup: प्यार में बेवफा थे ये सेलिब्रिटी, ब्रेकअप के बाद पार्टनर ने बताया सच्चाई तो हुए हैरान

Celebs Breakup: प्यार में बेवफा थे ये सेलिब्रिटी, ब्रेकअप के बाद पार्टनर ने बताया सच्चाई तो हुए हैरान

मुंबई: शोबिज की चकाचौंध भरी इस फ़िल्मी दुनिया से लिंकअप्स और ब्रेकअप्स की खबरें सामने आना आम बात है. बता दें कि यहां पर पल-पल में रिश्ते बदलते हैं, और पल-पल में जज्बात भी बदल जाते हैं. हालांकि जहां एक एक्टर कुछ महीनों पहले किसी और को डेट कर रहा होता है, तो वहीं दूसरी […]

Celebs Breakup:
  • November 23, 2023 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: शोबिज की चकाचौंध भरी इस फ़िल्मी दुनिया से लिंकअप्स और ब्रेकअप्स की खबरें सामने आना आम बात है. बता दें कि यहां पर पल-पल में रिश्ते बदलते हैं, और पल-पल में जज्बात भी बदल जाते हैं. हालांकि जहां एक एक्टर कुछ महीनों पहले किसी और को डेट कर रहा होता है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ महीनों बाद किसी और के साथ पब्लिक अपीयरेंस देकर चर्चे में आ जाता है.

सलमान खान- ऐश्वर्या राय

अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के दबंग सितारे हैं जिनके अफेयर के किस्से हमेशा चर्चा में बना रहता है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान का दिल पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के लिए धड़कता था. बता दें कि ऐश और सलमान के प्रेम कहानी के किस्से खूब चर्चे में रही थी. दरअसल फैंस को लगता था कि सलमान और ऐश शादी जरूर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.

Bollywood Celebrity Breakups That Will Leave You SHOCKED! | Bollywood  Breakups: फिल्म के सेट पर शुरू हुआ इन बॉलीवुड स्टार्स का प्यार, अंजाम निकला  धोखा, दगा और नफरत...

रणबीर और दीपिका

रणबीर कपूर और दीपिका की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. दर्शकों द्वारा दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन बॉलीवुड का ये प्यार भी अधूरा ही रह गया और कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपनी राहें भी जुदा कर लीं. बता दें कि रिश्ता टूटने के बाद दीपिका ने आरोप लगाया था कि रणबीर ने ही रिश्ते में बेवफाई की थी.

कंगना रणौत और ऋतिक रोशन

कंगना रणौत और ऋतिक रोशन आम तौर पर एक समय रिश्ते में थे. हालांकि इतना ही नहीं कंगना ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ऋतिक ने ये भरोसा दिया था कि वो अपनी पत्नी सुजैन खान से अलग होने के बाद उनसे शादी कर लेंगे. दरअसल ऋतिक ने दूसरी ओर कहा कि उनका कंगना के साथ कोई भी रिश्ता नहीं है. उसके बाद से वो और कंगना अकेले में कभी नहीं मिले.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मणिपुरी फिल्म एंड्रयू ड्रीम्स की हुई स्क्रीनिंग, जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ पर खुलकर की बात