मुंबई: नौ साल हो गए मिक्की और तनु की जोड़ी को पहली बार दर्शकों से अपना रिश्ता बनाए है. बता दें कि देश की पहली वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ जब पहली बार साल 2014 में यूट्यूब पर रिलीज हुई थी, तभी इसने युवाओं खासतौर से इश्क में डूबे जोड़ों के साथ एकदम से एक रिश्ता बना लिया था. हालांकि लंबी दूरी का इश्क करने वाले मिकी का मुंबई आकर एकदम से तनु के घर पहुंचना और उससे शादी करने का प्रस्ताव रख देना तब से बहुत मजेदार मोड़ ले चुका है. बता दें कि पहला सीजन दोनों की घर की तलाश में अटका रहा था, लेकिन दूसरे सीजन में मामला शादी तक पहुंचा।
दो पीढ़ियों का अंतर जहां सिमटता दिखता है. बता दें कि वहां की कहानी है वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ का सीजन 3 ओरे पीढ़ी एकांतरण का ये सिलसिला तब से चला आ रहा है. जब से ‘अंकल’ के ‘पापा’ बन जाने का चलन चला आ रहा है, लेकिन अब पापा के पास भी बिटिया के लिए समय नहीं है और वो झुंझला रहे हैं क्योंकि 60 साल की उम्र में भी उन्हें थोड़ी-सी प्राइवेसी चाहिए और पुरुषोत्तम इसमें उनके ‘पौरुष’ का मामला तलाश रहा है. बता दें कि शीबा चड्ढा के भूमिका का अपना अलग आकर्षण है, लेकिन शिशिर शर्मा और आयशा रजा मिश्रा की कहानी भी तो अब नई दिशा में चल पड़ी है. बता दें कि मामला मिकी और तनु के बीच का भी संगीन हो चला है और कुल मिलाकर सीरीज का तीसरा सीजन अपने मूड और अपने इतिहास के हिसाब सेट है. हालांकि इसके पांच एपिसोड हैं.
बता दें कि विश्वपति सरकार ने वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ का ताना-बाना रचा था, लेकिन पहली देसी सीरीज से ही उनका मामला जम गया है. जब इसका तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है तो वो और उनके साथी नेटफ्लिक्स पर ‘काला पानी’ लेकर आए हैं. बता दें कि अपनी नई कंपनी पोशम पा पिक्चर्स के द्वारा मिकी और तनु की कहानी में तीसरे सीजन की रवानी थोड़ा रुककर आती है. हालांकि मामला इस बार भी रोल प्ले से ही शुरू होता है. बता दें कि इस बार मम्मी की एंट्री का सरप्राइज अच्छा है.
Farhan Akhtar: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल पर फरहान अख्तर ने किया खुलासा
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…