नई दिल्ली: विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. इसे करण औजला ने गाया है. विक्की के डांस का हर कोई फैन हो गया है. अब विक्की ने बताया कि उनके डांस को कटरीना का अप्रूवल मिलने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ था और क्या कटरीना को उनका डांस पसंद आया है.
जब से विक्की कौशल का गाना तौबा तौबा रिलीज हुआ है तब से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जब से उनका गाना तौबा तौबा रिलीज हुआ है, लोग उनका डांस देखकर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके डांस मूव्स लोगो को खूब पसंद आ रहे हैं. विक्की की डांस की तारीफ उनकी पत्नी कटरीना कैफ ने भी की. ये बात खुद विक्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताई. इसके साथ ही ये भी बताया कि जब कटरीना ने उनके डांस की तारीफ की तो उनको ऐसा लग रहा था कि उन्होने ऑस्कर जीत लिया.
विक्की ने कटरीना को उनका डांस पसंद आने पर शुक्रिया अदा किया. उन्होने बताया कि कटरीना ने उनके गाने को देखकर दैट्स गुड कहा, उसके बाद उन्हे लगा कि शुक्र है. विक्की को लगता है कि कटरीना को उनका डांस पसंद आना एक बहुत बड़ी अचीवमेंट है. जब कटरीना ने उनके डांस को अप्रूवल दिया तो उन्हे ऐसा लगा जैसे की उन्होने ऑस्कर जीत लिया हो. इसके साथ ही ये भी बताया कि कटरीना उन्हे ऑन-स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह कई चीजों को लेकर एडवाइज देती हैं. विक्की ने कहा हमने केवल विसर्जन में डांस किया है. मैं कोई ट्रेंड डांसर नहीं हूं.
इसके अलावा जब विक्की से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि उनमें और कटरीना में बेस्ट डांसर कौन हैं? उन्होने जवाब देते हुए कहा, कि दोनों के बीच कोई कॉम्पटीशन नहीं है क्योंकि उनका एक गाना इस फैक्ट को नहीं छिपा सकता कि कटरीना कितनी अच्छी परफॉर्मर हैं. विक्की ने कहा, वो एक अलग लीग में हैं. वो जो करती हैं, उसमें बहुत अच्छी हैं. विक्की ने बताया कि जब वो कटरीना को अपने रीहर्सल वीडियो दिखाते हैं, तो वो इस बारें में अपनी राय देती हैं कि चीजें कैसी होनी चाहिए.
वहीं 19 जुलाई को विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें वो पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म में एमी विेर्क भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म तौबा-तौबा के अलावा भी 2 गाने रिलीज हो चुके हैं. इनमें से एक जानम और दूसरा मेरे महबूब मेरे सनम हैं.
कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…