Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishqeria Trailer: स्कूल से कॉलेज लाइफ के मजे लेने पहुंचीं ऋचा चढ्ढा को नील नितिन मुकेश से मिला प्यार में धोखा

Ishqeria Trailer: स्कूल से कॉलेज लाइफ के मजे लेने पहुंचीं ऋचा चढ्ढा को नील नितिन मुकेश से मिला प्यार में धोखा

Ishqeria Trailer: फिल्म लव सोनिया के ट्रेलर में अपने बोल्ड करिदार के बाद एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा अब फिल्म इश्केरिया का ट्रेलर लेकर हाजिर हो गई है. इश्केरिया के स्कूल से निकल कॉलेज पहुंची ऋचा में अपने फैशन से लड़को को इंप्रेस करना शुरु कर रही है. लेकिन पहले ही दिन उसे नील नितिन मुकेश से इश्केरिया हो जा ता है.

Advertisement
richha chaddha and neil nitin mukesh isheqria trailer released
  • August 30, 2018 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा और एक्टर नील नितिन मुकेश की फिल्म इश्केरिया का ट्रेलर रिलीज हुआ है. कुहू के किरदार में नजर आ रही ऋचा और नील नितिन मुकेश उर्फ राघव की शादी हो चुकी है. लेकिन अब नील को कुहू से तलाक चाहिए. जिसके बाद कहानी फ्लैशबैक में जाती है जहां कुहू की एक अलग ही दुनिया नजर आती है.

गर्ल्स स्कूल ले निकल चुकी कुहू अब लड़को के बीच आ पहुंची है. कॉलेज में सजी धजी पहुंची ऋचा का अंदाज अब पूरी तरह से बदल गया है. कॉलेज की दूसरी लड़कियों की ही तरह कुहू भी सजने संवरने लगी है. पहले दिन ही कॉलेज में लेट पहुंचते ही उसकी टक्कर होती है राघव से जिसे देख कर उसे लव एट फर्स्ट साइट यानी इश्केरिया हो गया है.

अपने बोल्ड कैरेक्टर के लिए मशहूर ऋचा इश्केरिया में एक अलग अंदाज में नजर आ रही है. लंबे समय बाद एक्टर नील नितिन मुकेश भी इश्केरिया से वापसी कर रहे है. इससे पहले वह अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आए थे. फिल्म इश्केरिया का डायरेक्शन प्रेरणा वधांवा ने किया है. 21 सितंबर को रिलीज हो रही ऋचा फिल्म ‘लव सोनिया’ से भी इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही हैं. लव सोनिया सच्ची कहानी से प्रेरित हैं जहां देह व्यापार में फंसी लड़कियों की परेशानी को दिखाया जाएगा.

Love Sonia Trailer: संघर्ष, ताकत और अस्तित्व की कहानी बयां करती ऋचा चढ्ढा- फ्रिडा पिंटो की लव सोनिया का दमदार ट्रेलर रिलीज

कास्टिंग काउच को लेकर ऋचा चड्ढा के बयान पर बोले फरहान अख्तर, ये पूरी दुनिया मेंं मौजूद है

Tags

Advertisement