नई दिल्ली: दीप का आज एक बिलकुल बदला हुआ चेहरा दर्शकों को देखने को मिला. भले ही दुश्मनों के खेमे में रह रहे दीप ने तारा के लिये आरोही को अपना निशाना बनाया था पर उसका प्यार आज भी आरोही ही है. आज भी आरोही के लिये ही उसका दिल धड़कता है तो क्या निक्कू को जान से ना मारने के पिछे भी दीप का यही कारण है. आरोही इस बात से अंजान है कि दीप उसी से प्यार करता है उसे लगता है कि निक्कू को ना मारने के पिछे भी कहीं दीप की कोई गहरी चाल तो नही है.
आरोही चवन्नी को कहती है कि निक्कू उसके सामने अचानक नही आया बल्कि लाया गया है क्योंकि दीप को ये शक है की वो तारा नही आरोही है. आरोही डर जाती है और घर में जाकर दीप के सामने बिलकुल वैसा ही तमाशा करती है जैसा तारा किया करती थी. जिसके बाद दीप को विश्वास हो जाता है की वो तारा ही है और वो उसको झूठ बोल देता है कि वो सिर्फ इसलिये निक्कू को जिंदा रखा है कि कभी अगर आरोही आ जाए तो वो उसके सामने निक्कू को ढ़ाल बना सके.
आरोही दीप से कहती है कि आरोही तो मर चुकी है तो कहीं उसे लगता तो नही है कि आरोही जिंदा है वो उसपर इल्जाम लगाती है कि उसे आज भी आरोही से प्यार है.दीप मन में सोचता है कि वो जेल जाकर आरोही का पता लगाएगा कि क्या वो सच में अब इस दुनिया में नही.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…