नई दिल्ली: तारा बनी आरोही घरवालों को ये विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि वो मां बनने वाली है, लेकिन इन सब के बीच विराट को डर है कि कहीं तारा का बच्चा उसकी आधी प्रापर्टी का मालिक ना बन जाए जिसके लिये वो एक खतरनाक खेल खेलता है. जिस तारा और विराज को अब तक दर्शकों ने एक दूसरे पर जान छिड़कते देखा आज वही विराज अपनी ही बहन के खून का प्यासा बन गया है.
सुनंदा विराट को कहती है कि वो तारा से माफी मांगे मां के कहने पर विराट माफी तो मांग लेता है लेकिन मन ही मन वो तारा को जान से मारने का प्लान बनाता है. सुनंदा विराज से कहती है कि सारा घर कुलदेवी के दर्शन के लिये जाएगा. विराज कुलदेवी के दरबार में ही पहले तो सुनंदा को सिढ़ियों से ढकेलता है जिसे वो देख नही पाती है और जैसे ही इस खबर को सुनकर दीप तारा को छोड़कर मां के पास आता है विराज आरोही को अगवा करवाने की कोशीश करता है.
सही समय पर दीप वहां पहुंच जाता है और तारा को बचा लेता है. लेकिन जब सुनंदा दीप को बताती है कि किसी ने उसे पिछे से धक्का देकर गिराया है तो दीप भी उसे बताता है कि तारा को किसी ने अगवा करने की कोशीश की ऐसे में वे दोनो ही परेशान हो जाते हैं कि आखिर ये खेल कौन खेल रहा है.
घर में सुनंदा सारे घरवालों के सामने ये कहती है कि उन लोगो को किसपर शक है ऐसे में तारा कहती है कि उसे विराज पर ही शक है लेकिन तभी पृथ्वी उस आदमी को लेकर आ जाता है जिसने तारा को अगवा करने की कोशीश की थी. उस आदमी को डरा कर विराज पूछता है कि उसे किसने भेजा है वो आदमी तारा की ओर उंगली दिखाकर कहता है कि आरोही ने.
गुंड़े की इस बात से कहानी में ट्विस्ट आता है कि क्या आरोही जिंदा है और अगर हां तो अब सारे घर का शक आरोही पर ही होगा और विराज अपना गेम खुलकर खेल सकेगा. लेकिन क्या तारा बनी आरोही घरवालों के दिमाग से इस बात को दूर कर पाएगी.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…