Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 21 March 2018 full episode written Live update: क्यों एक भाई बन गया अपनी ही बहन की जान का दुश्मन

Ishq Mein Marjawan 21 March 2018 full episode written Live update: क्यों एक भाई बन गया अपनी ही बहन की जान का दुश्मन

Ishq Mein Marjawan 21 March 2018 full episode written Live update: विराट जानता है कि उसकी बहन तारा का होनेवाला बच्चा उसकी प्रापर्टी का आधा हकदार होगा. जिससे परेशान होकर विराज वो कदम उठाता है जो कभी सुनंदा ने सोचा भी नही होगा. दीप के सही वक्त पर आ जाने से तारा बच जाती है वहीं कोई अंजान आदमी ने सुनंदा को सीढ़ियों से धक्का दे देता है.

Advertisement
  • March 21, 2018 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: तारा बनी आरोही घरवालों को ये विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि वो मां बनने वाली है, लेकिन इन सब के बीच विराट को डर है कि कहीं तारा का बच्चा उसकी आधी प्रापर्टी का मालिक ना बन जाए जिसके लिये वो एक खतरनाक खेल खेलता है. जिस तारा और विराज को अब तक दर्शकों ने एक दूसरे पर जान छिड़कते देखा आज वही विराज अपनी ही बहन के खून का प्यासा बन गया है.

सुनंदा विराट को कहती है कि वो तारा से माफी मांगे मां के कहने पर विराट माफी तो मांग लेता है लेकिन मन ही मन वो तारा को जान से मारने का प्लान बनाता है. सुनंदा विराज से कहती है कि सारा घर कुलदेवी के दर्शन के लिये जाएगा. विराज कुलदेवी के दरबार में ही पहले तो सुनंदा को सिढ़ियों से ढकेलता है जिसे वो देख नही पाती है और जैसे ही इस खबर को सुनकर दीप तारा को छोड़कर मां के पास आता है विराज आरोही को अगवा करवाने की कोशीश करता है.

सही समय पर दीप वहां पहुंच जाता है और तारा को बचा लेता है. लेकिन जब सुनंदा दीप को बताती है कि किसी ने उसे पिछे से धक्का देकर गिराया है तो दीप भी उसे बताता है कि तारा को किसी ने अगवा करने की कोशीश की ऐसे में वे दोनो ही परेशान हो जाते हैं कि आखिर ये खेल कौन खेल रहा है.

घर में सुनंदा सारे घरवालों के सामने ये कहती है कि उन लोगो को किसपर शक है ऐसे में तारा कहती है कि उसे विराज पर ही शक है लेकिन तभी पृथ्वी उस आदमी को लेकर आ जाता है जिसने तारा को अगवा करने की कोशीश की थी. उस आदमी को डरा कर विराज पूछता है कि उसे किसने भेजा है वो आदमी तारा की ओर उंगली दिखाकर कहता है कि आरोही ने.

गुंड़े की इस बात से कहानी में ट्विस्ट आता है कि क्या आरोही जिंदा है और अगर हां तो अब सारे घर का शक आरोही पर ही होगा और विराज अपना गेम खुलकर खेल सकेगा. लेकिन क्या तारा बनी आरोही घरवालों के दिमाग से इस बात को दूर कर पाएगी.

Tags

Advertisement