नई दिल्ली: तारा बनी आरोही को लेकर दीप पार्टी में जाता है लेकिन आरोही बहाना बनाकर वहां से निकल जाती है. दीप घर आता है जहां पृथ्वी विराज से कहता है कि उसे जेल भेजने के पिछे तारा और दीप का ही हाथ है दोनो उसके खिलाफ मिले हुए है. दीप और तारा जब घर आते है तो विराज उनसे सवाल जवाब करता है. वो तारा को कहता है कि उसे पता चल चुका है कि उसे जेल भेजने के पिछे उसकी सगी बहन यानि तारा का ही हाथ था.
विराज तारा पर जानलेवा हमला करता है लेकिन दीप बीच में आ जाता है और तारा को बचा लेता है. लेकिन आरोही जो की तारा बनी है वो दीप को कहती है कि ये उसके भाई के बीच की बात है वो ना बोले. तारा कहती है कि होली के दिन उसके साथ जो हादसा हुआ वो विराज ने ही किया था वो अपने और बच्चे की सलामती के लिये विराज को जेल भिजवाया था.
जब ये बात दीप को पता चलती है तो वो विराज को मारने लगता है वो कहता है कि वो कैसा इंसान है कि अपने ही बेटी और भांजे को सिर्फ जायदाद के लिये जिंदा जलाने की कोशीश की. सुनंदा दीप को डांटती है कि वो घर में बच्चों के सामान इतनी जल्दी क्यों ले आया क्योंकि ये अपशकुन की निशानी होती है. वो दीप को तारा की पंसद का सारा खाना बनाने के लिये कहती है दीप खुशी खुशी तारा के लिये खाना बनाने जाता है. दीप तारा को कहता है कि उसने उसपर हमेशा शक किया जिसका उसे काफी अफसोस है. वो कहता है कि अब वो हर काम उसकी खुशी के लिये ही करेगा. दीप तारा को कहता है कि वो एक अच्छा पिता बनकर दिखाएगा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…