Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 19 March 2018 full episode written Live update: दीप और विराज के बीच जंग कामयाब हुई आरोही की एक और साजिश

Ishq Mein Marjawan 19 March 2018 full episode written Live update: दीप और विराज के बीच जंग कामयाब हुई आरोही की एक और साजिश

Ishq Mein Marjawan 19 March 2018 full episode Live written update: दीप और विराज के बीच जंग करवाने में कामयाब हो जाती है आरोही. दीप को तारा पर विश्वास हो जाता है. दीप होने वाले बच्चे के लिये कपड़े और खिलौनो से घर सजाता है. जिसे वो तारा को सप्राइज देता है. सब कुछ ठीक है लेकिन क्या इसके बाद भी आरोही को किसी से है डर?

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 19 March 2018 full episode Live written update
  • March 19, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: तारा बनी आरोही को लेकर दीप पार्टी में जाता है लेकिन आरोही बहाना बनाकर वहां से निकल जाती है. दीप घर आता है जहां पृथ्वी विराज से कहता है कि उसे जेल भेजने के पिछे तारा और दीप का ही हाथ है दोनो उसके खिलाफ मिले हुए है. दीप और तारा जब घर आते है तो विराज उनसे सवाल जवाब करता है. वो तारा को कहता है कि उसे पता चल चुका है कि उसे जेल भेजने के पिछे उसकी सगी बहन यानि तारा का ही हाथ था.

विराज तारा पर जानलेवा हमला करता है लेकिन दीप बीच में आ जाता है और तारा को बचा लेता है. लेकिन आरोही जो की तारा बनी है वो दीप को कहती है कि ये उसके भाई के बीच की बात है वो ना बोले. तारा कहती है कि होली के दिन उसके साथ जो हादसा हुआ वो विराज ने ही किया था वो अपने और बच्चे की सलामती के लिये विराज को जेल भिजवाया था.

जब ये बात दीप को पता चलती है तो वो विराज को मारने लगता है वो कहता है कि वो कैसा इंसान है कि अपने ही बेटी और भांजे को सिर्फ जायदाद के लिये जिंदा जलाने की कोशीश की. सुनंदा दीप को डांटती है कि वो घर में बच्चों के सामान इतनी जल्दी क्यों ले आया क्योंकि ये अपशकुन की निशानी होती है. वो दीप को तारा की पंसद का सारा खाना बनाने के लिये कहती है दीप खुशी खुशी तारा के लिये खाना बनाने जाता है. दीप तारा को कहता है कि उसने उसपर हमेशा शक किया जिसका उसे काफी अफसोस है. वो कहता है कि अब वो हर काम उसकी खुशी के लिये ही करेगा. दीप तारा को कहता है कि वो एक अच्छा पिता बनकर दिखाएगा.

Tags

Advertisement