नई दिल्ली: दीप को बार बार पुछने पर भी तारा उसे ये नही बताती है कि वो तारा नही आरोही है. मन ही मन आरोही को डर तो लग रहा था कि उसका झूठ खुलने वाला ही है लेकिन वो दिमाग से खेल एक आखिरी चाल चलती है तारा दीप को कहती है कि आरोही जिंदा है. दीप हसता है और कहता है कि उसे पता है कि ये उसका एक और ड्रामा है लेकिन आरोही उल्टा उसे ही सुनाती है कि वो अब भी आरोही से प्यार करता है इसलिये उसके चेहरे पर भी उसे आरोही ही दिखाई दे रही है.
दीप तारा से कहता है कि आखिर वो क्यों डॉक्टर को झूठी रिपोर्ट बनाने के लिये कह ही थी. इसपर आरोही दीप को एक वीडियो दिखाती है जिसमें आरोही खुद डॉक्टर को ये कहती दिख रही है कि तारा का बच्चा किसी हालात में ज़िदा नही बचना चाहिये. दीप ये वीडियो देखखर परेशान हो जाता है और आरोही से पुछता है कि ये किसका वीडियो है आरोही कहती है ये आरोही है और उसने डॉक्टर को रिपोर्ट बनाने के लिये कहा था वो दीप से कहती है कि आरोही कभी मरी ही नही बल्कि जिंदा है और उन लोगो की जिंदगी में अभी भी है.
वो कहती है जिसे वो आरोही समझ रहा है वो तारा ही है. दीप को विश्वास हो जाता है कि वो तारा ही है. तारा उससे गुस्सा होकर कमरे में जाकर सो जाती है. सुबह दीप उसके पास आता है और माफी मांगता है. वो कहता है कि अब वो एक अच्छा पति और पिता बनकर दिखाएगा. वो तारा को कहता है कि वो उसे निक्कू से मिलवाने लेकर जाएगा जिसे सुनकर आरोही खुश हो जाती है वो तैयार होकर दीप के साथ निकलती है कि तभी वहां विराज आ जाता है.
विराज दीप के सर पर बंदूक रख देता है और कहता है कि उसे पता चल गया है कि उसे फंसाने के पिछे दीप का हाथ है. दीप उसे पूछता है कि उसे किसने बताया वो उस गुंडे को के पास जाते है जिसने दीप का नाम लिया था. दीप उस गुंडे को मारता है और जान से मार देने की धमकी देता है गुंडा डर कर बोल देता है कि वो तारा के कहने पर विराट को फंसा रहा था. इसपर विराट को विश्वास नही होता है कि आखिर तारा कैसे ये काम कर सकती है. लेकिन दीप उसे एक दिन रूकने के लिये कहता है और कहता है कि कल वो इस सवाल का जवाब देगा.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…