नई दिल्ली: दीप को शक है कि वो आरोही के साथ रह रहा है शक को हकीकत में बदलने के लिए वो आरोही के फिंगर प्रिंट लेता है प्रिंट की रिपोर्ट से ये साबित हो जाता है कि वो आरोही है. दीप उस डॉक्टर को भी आरोही के सामने लाकर खड़ा कर देता है जो आरोही के कहने पर झूठी प्रेगनेंसी रिपोर्ट बनाया था. आरोही ये सब जानकर बहुत परेशान हो जाती है. दीप का शक अब यकीन में बदल गया है. आरोही को डर है कि जिस प्लान को बनाने में उसने इतनी मेहनत की वो अब फेल हो रहा है. दीप आरोही के सामने उसे काफी परेशान करने की कोशीश भी करता है.
आरोही के सामने दीप काफी खुश होकर उसे ये एहसास दिलाने की कोशीश करता है कि अब तक जो खेल वो खेल रही थी उसका दी एण्ड हो गया है. दीप आरोही के काफी करीब जाकर उसको ये एहसास भी दिलाता है कि वो अब भी उससे प्यार करता है लेकिन आरोही को अब दीप पर बिलकुल विश्वास नही है. आरोही से दीप कई बार कहता है कि वो आरोही है लेकिन वो तारा के तेवर में ही दीप की हर बात का इंकार करती है.
दीप के हाथ में पिस्तौल होती है, दीप इस बात से पूरा सहमत है कि वो तारा नही आरोही है वो बस एक बार ये बात तारा यानि आरोही के मुंह से सुनना चाहता है. आरोही परेशान होती है वो सोचती है कि अगर दीप को उसकी असलियत का पता है और अगर उसने ये बात रोमा और विराट को बता दी तो क्या होगा. वे लोग तो उसे जान से मार देंगे और ऐसे में उसका बदला अधूरा ही रह जाएगा. फिर वो अपनी भाभी और निक्कू को कैसे बचा पाएगी.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…