Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 15 March 2018 full episode written Live update: दीप का धोखा सच है या सपना

Ishq Mein Marjawan 15 March 2018 full episode written Live update: दीप का धोखा सच है या सपना

Ishq Mein Marjawan 15 March 2018 full episode written Live update: दीप को पता चल चुका है की तारा तारा नही बल्कि आरोही है. दीप उसे परेशान करता है वो उस डॉक्टर को भी आरोही के सामने लाकर खड़ा कर देता है जिससे आरोही ने अपनी प्रेगनेंसी की झूठी रिपोर्ट बनवाई थी. लेकिन क्या जिस आरोही के लिये सचमें दीप का दिल धड़कता था वो उसे दोबारा पाकर एक बार फिर खो देगा.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 15 March 2018 full episode written Live update
  • March 15, 2018 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दीप को शक है कि वो आरोही के साथ रह रहा है शक को हकीकत में बदलने के लिए वो आरोही के फिंगर प्रिंट लेता है प्रिंट की रिपोर्ट से ये साबित हो जाता है कि वो आरोही है. दीप उस डॉक्टर को भी आरोही के सामने लाकर खड़ा कर देता है जो आरोही के कहने पर झूठी प्रेगनेंसी रिपोर्ट बनाया था. आरोही ये सब जानकर बहुत परेशान हो जाती है. दीप का शक अब यकीन में बदल गया है. आरोही को डर है कि जिस प्लान को बनाने में उसने इतनी मेहनत की वो अब फेल हो रहा है. दीप आरोही के सामने उसे काफी परेशान करने की कोशीश भी करता है.

आरोही के सामने दीप काफी खुश होकर उसे ये एहसास दिलाने की कोशीश करता है कि अब तक जो खेल वो खेल रही थी उसका दी एण्ड हो गया है. दीप आरोही के काफी करीब जाकर उसको ये एहसास भी दिलाता है कि वो अब भी उससे प्यार करता है लेकिन आरोही को अब दीप पर बिलकुल विश्वास नही है. आरोही से दीप कई बार कहता है कि वो आरोही है लेकिन वो तारा के तेवर में ही दीप की हर बात का इंकार करती है.

दीप के हाथ में पिस्तौल होती है, दीप इस बात से पूरा सहमत है कि वो तारा नही आरोही है वो बस एक बार ये बात तारा यानि आरोही के मुंह से सुनना चाहता है. आरोही परेशान होती है वो सोचती है कि अगर दीप को उसकी असलियत का पता है और अगर उसने ये बात रोमा और विराट को बता दी तो क्या होगा. वे लोग तो उसे जान से मार देंगे और ऐसे में उसका बदला अधूरा ही रह जाएगा. फिर वो अपनी भाभी और निक्कू को कैसे बचा पाएगी.

Tags

Advertisement