नई दिल्ली: आरोही तारा तो बन गई लेकिन उसकी हर बदले अंदाज में वो दीप का शक पुख्ता करती है कि वो तारा नही बल्कि कोई और है. दीप जेल जाकर ये पता लगाने जाता है कि जेल में बंद आरोही की क्या सच में मौत हो चुकी है. वो जेलर को फोन करता है और आरोही के करीबी लोगो से मिलने की कोशीश करता है जेलर उसे काली का नंबर देता है आरोही पास खड़ी सब सुनती है और परेशान हो जाती है कि कहीं दीप काली तक पहुंच ना जाए. दीप अपने फोन का पासवर्ड भी बदल देता है. परेशान आरोही मम्मी को भड़काती है की वो दीप से कहकर विराट को जेल से बाहर निकालने की कोशीश करे, दीप जैसे ही निकलने की कोशीश करता है सुंनदा उसे रोक कर विराट को जेल से निकालने को कहती है.
अब काली से मिलने जाने वाला दीप सीधा जेल पहुंचता है और विराज से बात करता है वहीं चवन्नी को मौका मिल जाता है काली को पैसे देकर खरीदने का, विराट दीप से कहता है कि उसे पता चल गया है कि उसी ने सारा गेम खेलकर उसे जेल के पिछे पहुंचाया है. और वो बाहर निकलकर सीधा उसे गोली मार देगा. दीप जेल से निकलकर काली के घर जाता है वहीं आरोही भी चवन्नी के साथ जाकर काली के घर का दरवाजा खटखटाती है दीप अंदर से काली को दरवाजा खोलने के लिये कहता है वो जानता था कि आरोही वहां जरूर जाएगी.
वक्त रहते ही आरोही को दीप की अवाज आ जाती है और वो दरवाजे में दीप के पैरो के निशान भी देख लेती है आरोही और चवन्नी छुप जाते है दीप को उम्मीद होती है कि आरोही जरूर काली के घर आकर उसे रोकेगी लेकिन आरोही को वहां ना देखकर वो अंदर चला जाता है. दीप काली से पूछता है कि उसके साथ जो कैदी थी आरोही वो कहां गई दीप चवन्नी से पहले दीप काली के पास पहुंच जाता है और उससे आरोही के सारे राज पता कर लेता है. आरोही खिड़की पर खड़ी होकर सब कुछ सुन लेती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…