नई दिल्ली: आरोही जो कल तक फंसती दिख रही थी वो आज घर वालों के सामने दीप को झूठा साबित कर देती है. दीप को लगता है कि उसके कारण ही आरोही यानि तारा बच्चा गिराना चाहती है वो इस बात से अंजान है कि कभी झूठ का जो खेल आरोही के साथ दीप ने खेला था वही आज तारा के भेष में आरोही दीप के साथ खेलती है. आरोही के कहने पर डॉक्टर्स झूठी रिपोर्ट बनाते हैं दीप को डॉक्टर्स कहते हैं कि ये चमत्कार ही सही लेकिन उसकी बीवी सच में प्रेगनेंट हैं. दीप किसी तरह से तारा को मना कर घर ले आता है जहां सुनंदा तारा यानि की आरोही को गले लगाकर ये कहती है कि उसका ये बच्चा अपनी नानी की आधी जायदाद का मालिक बनेगा.
ये सुनकर विराट गुस्से में आ जाता है जिसे देखकर आरोही खुश हो जाती है और जानबुझकर विराट के पास जाती है और बोलती है कि दीप के बाद अब पूरा बिजनेस उसका बच्चा संभालेगा. विराट की आग सी भावनाओं में घी डालने का काम कर आरोही वहां से निकल जाती है.
पृथ्वी विराट के साथ मिलकर प्लान बनाने की कोशीश करता है कि मां को ये एनाउंसमेंट करने से रोकना होगा की वो जायदादा तारा के बच्चे के नाम करेगी. पृथ्वी सोचता है कि ऐसा क्या करे कि ध्यान तारा के बच्चे से हटकर कहीं और हो जाए. शाम को होलिका दहन की शुरूआत तारा करती है. सारा घर होलिका की पूजा में लगा होता है कि अचानक पृथ्वी जलती लकड़ी आरोही क उपर गिराता है वक्त रहते दीप देख लेता है और आरोही का नाम चिल्लाता है दीप और आरोही गले लग जाते हैं.
विराज दीप से कहता है कि उसने आरोही का नाम चिल्लाया था क्या इसका मतलब ये है कि वो अब भी आरोही से प्यार करता है. आरोही वैसे ही दीप से नफरत करती है और उसे एक मौका मिल जाता है दीप को घरवालों के सामने अपमान करने का.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…