नई दिल्ली : आरोही को एक बार फिर से तारा की हमशक्ल होने का खामियाजा उठाना पड़ रहा है. कल तक जो आरोही अपने भतिजे निक्कू के मिलने पर खुश थी वो आज अचानक परेशान हो जाती है क्योंकि निक्कू आरोही को तारा समझता है. और डर के उससे दूर भागता है. लेकिन आरोही उसे वो सब कुछ याद दिलाती है कि वो कैसे कभी उसके यानि अपनी आरोही बुआ के साथ खेला करता था, वो उसे सारी पुरानी बात याद दिलाती है लेकिन निक्कू काफी डरा होता है और वो आरोही को तारा समझ उसकी पकड़ से छूट कर भाग जाता है.
जिस हास्पिटल में आरोही निक्कू से मिलती वहीं अचानक विराट भी आ जाता है. आरोही विराट को देख लेती है और डर जाती है कि कहीं विराज निक्कू को देख ना ले वो उसे छुपा लेती है. विराट जानने की कोशीश करता है कि उसे किसने फंसाया है लेकिन जब वो कुछ गुंडो से जानने की कोशीश करता है तो वे उसे दीप का नाम बताते हैं आरोही की ये एक और नई चाल होती है दीप को फसाने की.
निक्कू आरोही की पकड़ से भागकर सीधा पहुंचता है उस आदमी के पास जिसे दीप ने उसे संभालने का जिम्मा दिया था. लेकिन आरोही को लगता है की वो निक्कू को मारना चाहता है तभी आरोही उस आदमी को मारने के लिये लेकिन तभी वहां दीप आ जाता है और उसे कहता है कि वो बच्चे को ना मारे.
अचानक दीप को देखकर आरोही तारा बनने का नाटक करती है और दीप से पुछती है कि आरोही की भाभी कहां है लेकिन दीप उसे कुछ नही बतता है तो आरोही निक्कू से जानने की कोशीश करती है कि
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…