Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan, January 30, 2018 full episode written update: आरोही ने बदली बाजी. डॉक्टर का खेल किया खत्म घरवालों का एकबार फिर जीता भरोसा.

Ishq Mein Marjawan, January 30, 2018 full episode written update: आरोही ने बदली बाजी. डॉक्टर का खेल किया खत्म घरवालों का एकबार फिर जीता भरोसा.

प्रतिशोध की ज्वाला में जल रही आरोही अब घरवालों को खत्म करने के लिये हर हद तक तैयार है. डॉक्टर के कैमरे से ही उसका झुठा वीडियो बना घरवालों के सामने ये प्रुफ करने में कामयाब हो जाती है कि डॉक्टर दीप की फैमली का अपना नही था. तारा और दीप केसरी पर शक करते हैं कि कहीं डॉक्टर के कत्ल के पिछे उसका हाथ तो नही लेकिन केसरी वहां भी उन्हे गलत साबित करने में कामयाब हो जाती है.

Advertisement
  • January 30, 2018 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : इश्क में मर जावां की कहानी हर रोज़ एक बड़े रोमांच के साथ दर्शकों के दिल में राज करने में कामयाब हो रही है. कल तक जब लग रहा था कि कैमरे के एचडी कार्ड के जरिये केसरी का सच सामने आ जाएगा. वहीं आज के एपिसोड में पूरी कहानी ही बदल गई. जिस कार्ड में डॉक्टर ने केसरी की सच्चाई रिकॉर्ड की थी दरअसल उसी में डॉक्टर को काबू कर केसरी यानि आरोही ने डॉक्टर से झूठा बयान बुलवा कर रिकोर्ड करवाया जिसमें वो कह रहा है कि उसने सुनंदा के घर को बर्बाद करने के लिये चाल चली थी. डॉक्टर कहता है कि उसने ही तारा का गलत इलाज कर उसे पागल बना दिया है.

जब ये सारा वीडियो घरवाले देखते हैं तो उन्हे यकीन नही होता. तारा कहती है कि उसने वहां केसरी को देखा था. अगले दिन जब केसरी घर पर काम करने आती है तो तारा उसे अपने साथ लेकर जाती है और कहती है कि अब वो उसकी खास नौकरानी बनकर उसके साथ रहेगी.केसरी के सामने तारा बहुत सारे गुब्बारों को बिलकुल उसी अंदाज में फोड़ती है जैसे कभी केसरी ने खून के रंग का शर्बत गुब्बारों में भरकर एक साथ तारा के कमरे में फोड़ा था. जिससे केसरी घबरा जाती है. जिसे देखखर सारे घर वाले केसरी को घेर लेते हैं और सवाल करते हैं कि कल वो घर से निकलकर कहां गई थी.

घर वाले एक साथ केसरी को घेरकर सवालों की बौछार कर देते हैं. दीप बार बार पुछता है कि वो कल कहां गई थी दीप केसरी से सबूत मांगता हैं. तारा कहती है कि डॉक्टर का खून केसरी ने ही किया है. वो कहती है कि केसरी ने ही उसे धमकी भरे कॉल किये हैं. वो केसरी को मारने के लिये जैसे ही हाथ उठाती है कि फिर उसी प्राइवेट नंबर से तारा के फोन पर कॉल आती है. घर वालों को अब एक बार फिर कन्फुजन हो जाती है कि आखिर केसरी नही तो कौन है जो तारा को परेशान कर रहा है.

एक तरफ बैखोफ तारा केसरी के पिछे हाथ धो कर पड़ी है वहीं आरोही को मौत का डर भी रोक नही पा रहा है दीप से बदला लेने से. तो देखना दिलचस्प होगा की कैसे आरोही दीप को अपना अगला निशाना बनाएगी.

 

Tags

Advertisement