Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan January 29 2018 full episode written update: डॉक्टर की मौत से क्या खुल जाएगा केसरी बनी आरोही का राज या फिर होगी एक नई शुरूआत

Ishq Mein Marjawan January 29 2018 full episode written update: डॉक्टर की मौत से क्या खुल जाएगा केसरी बनी आरोही का राज या फिर होगी एक नई शुरूआत

Ishq Mein Marjawan, January 29, 2018 full episode written update: एक हादसे में डॉक्टर की मौत हो जाती है. केसरी डॉक्टर के मुंह से सच निकलवाने में कामयाब नही हो पाती है. दीप को डॉक्टर के घर से हार्ड डिस्क मिलती है जिसमें डॉक्टर की मौत के राज छुपे होते हैं. तारा केसरी को डॉक्टर के घर से निकलते हुए देख लेती है. तारा डॉक्टर का खून देखखर चिल्लाती है और केसरी के वहां होने की बात कहती है लेकिन दीप उसकी बात नही मानता है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan, January 29, 2018 full episode written update
  • January 29, 2018 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: डॉक्टर को लगता है कि वो आरोही को अगवा कर अपनी सम्मोहन शक्ति से उसकी सारी सच्चाई उगलवाने में कामयाब हो गया है लेकिन आरोही पर उसके सम्मोहन का असर नही होता है, उल्टा जहर के इजेक्शन का डर दिखा आरोही डॉक्टर से अपने कुछ सवाल जानने की कोशीश करती है लेकिन डॉक्टर उसे चकमा देकर भाग जाता है. वो बंद कमरे में जाकर दीप को कॉल करता है और उसे नौकरानी केसरी का सच बताता है लेकिन ठीक समय पर वहां पहुंच केसरी फोन मे मेन लाइन काट देती है. और फोन कट जाता है. उसी फोन की तार से केसरी डॉक्टर मारती है.  तार डॉक्टर के गले में डालकर केसरी उसे घायल कर देती है. 

केसरी डॉक्टर को मारती है और कहती है कि वो किसी को नही छोड़ेगी. वहीं डॉक्टर के फोन से दीप परेशान हो जाता है कि क्यों डॉक्टर ने उसे दो बार फोन किया उसे लगता है कि डॉक्टर की जान को खतरा है और वो तारा के साथ डॉक्टर के घर जाता है. एक बार फिर केसरी को चकमा दे डॉक्टर कमरे से भाग कर घर की छत पर पहुंचता है. केसरी उसके पिछे जाती है और उससे पुछती है कि उसकी भाभी और निक्कु कहां हैं लेकिन डॉक्टर उसे कुछ नही बताता है और छत से निचे गिर जाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है.

दीप डॉक्टर के घर जैसे ही पहुंचता है उसकी कार पर छत से डॉक्टर की लाश गिरती है. तारा और दीप ये देख परेशान हो जाते हैं. दीप घर की छत की ओर देखता है तो उसे वहां कोई खड़ा हुआ दिखता है. दीप छत की ओर भागता है लेकिन छत से आरोही भाग कर कमरे में आ जाती है. जहां डॉक्टर उसे सम्मोहित कर उसकी राज उगलवाने की कोशीश कर रहा होता है. डॉक्टर उसकी वीडियो भी बना रहा होता है. जो कैमरा भी वहीं मौजूद होता है. केसरी कैमरे को उठाने जाती है लेकिन दीप की आवाज सुनकर वो वहां से निकल जाती है. दीप कमरे में आता है उसे वहां कोई नही दिखता है, लेकिन कैमरे से हार्ड डिस्क निकाल दीप तारा को लेकर पुलिस आने से पहले निकल जाता है. 

तारा बाहर खड़ी होकर डॉक्टर से पुछने की कोशीश करती है कि उसकी  ये हालत किसने की लेकिन डॉक्टक मर चुका होता है कि तभी डॉक्टर के घर से बाहर निकलते हुए तारा केसरी को देख लेती है. तारा के हाथ में खून लग जाता है. तारा डर जाती है. वे खून देखकर चिल्लाने लगती है. तभी दीप वहां आ जाता है. तारा कहती है कि उसने केसरी को वहां देखा है.दीप उससे कहता है कि उसके हाथ हार्ड डिस्क लगी है जिससे ये पता लग जाएगा कि ये काम किसने किया है. 

कल देखना होगा कि क्या घरवालों के सामने केसरी की सच्चाई आ जाएगी या फिर एक बार फिर आरोही की चाल कामयाब होगी.  

 

 

Tags

Advertisement