नई दिल्ली : इश्क में मर जावां में आज के शो की शुरूआत होती है एक बड़े खुल्लासे से, और ये खुलासा किसी और ने नही बल्कि तारा के डॉक्टर ने किया है और वो भी आरोही के सामने . दरअसल आरोही के भाई कश्यप को मौत के घाट उतारने के पिछे डॉक्टर का हाथ है. वो बताता है कि उसने ही कश्यप की घड़ी भी चुराई थी. जिसे नौकरानी बनी आरोही सुन लेती है.और रोने लगती है.
घर के नौकर डॉक्टर को ये बताते हैं कि उन्हे केसरी पर शक है. डॉक्टर उन्हे केसरी पर नज़र रखने के लिये कहता है. केसरी बनी आरोही एक बार फिर प्राइवेट नंबर से तारा को फोन करती है. जिससे तारा इतनी परेशान हो जाती है कि वो जोर जोर से चिल्लाती है. आरोही तारा के कमरे में एक बार फिर से खूनी लिखती है और हर जगह खून फैला देती है. वो जानती है कि तारा को खून से फोबिया है. आरोही की ये चाल भी कामयाब हो जाती है. सारे घरवाले तारा के चिल्लाने पर उसके कमरे में आते हैं और चारो तरफ खून फैला देखते हैं.
ये सब देख आरोही खुश हो जाती है. तारा की तबियत खराब हो जाती है. डॉक्टर उसे एक बार फिर से इंजेक्शन और दवाई देता है जिसके बाद दीप डॉक्टर को बुरा भला सुनाता है. दीप कहता है कि उसका इलाज कैसे फेल हो गया. तारा एक बार फिर से कैसे बिमार हुई. सुनंदा भी डॉक्टर को घर से निकल जाने को कहती है.
डॉक्टर घर से निकलता ही है कि उसे आरोही दिख जाती है. डॉक्टर को नौकरों की बात याद आ जाती है कि आरोही के आने के बाद से ही तारा के साथ गलत हो रहा है. वो आरोही का पिछा करता है. आरोही घर पहुंचकर चिल्लर को पूरी कहानी सुना रही होती है कि सारी कहानी रोशनदान से डॉक्टर सुन लेता है. डॉक्टर कमरे में झांक कर ये भी देख लेता है कि सुनंदा के पूरे परिवार की फोटो दिवार पर लगी है. उसे समझते देर नही लगती है दीप के खिलाफ इसी घर से कोई चाल चल रहा है.
आरोही को ये अंदेशा हो जाता है कि घर से कोई उसका पिछा कर रहा था. आरोही इस सोच में पड़ जाती है कि आखिर वो कौन है जो आरोही के अब सारे राज जान चुका है. आरोही इस मुसिबत से कैसे निपटेगी.और क्या दीप और उसके परिवार के सामने केसरी बनी आरोही की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. कल ये देखना दिलचस्प होगा.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…