नई दिल्ली : सस्पेंस से भरा इश्क में मर जावां का हर एपिसोड रोमांच से भरा है. आज आरोही चुपके से तारा के कमरे में घुस जाती है. आरोही उसी के कमरे से पहले तो तारा को प्राइवेट नंबर से कॉल करती है फिर उसके शीशे में खून से लिख देती है है वो जानती है कि तारा खूनी है. तारा चिल्लाती हुई कमरे से बाहर जाती है. दीप और सुंनदा बात ही कर रहे थे कि कौन तारा को परेशान कर रहा है ऐसे में अचानक तारा वहां चिल्लाते हुए आती है और सारी बात बताती है लेकिन जब दीप कमरे में आता है तो आईने में कुछ भी नही लिखा होता है. सब को लगता है कि तारा को फिर से दौरे पड़ रहें हैं लेकिन तारा सबको विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि आरोही घर में ही है. तारा के कहने पर सब घर में उसे ढूंढते हैं लेकिन आरोही अलमारी में छुप जाती है.वहीं सुनंदा दोबारा विराट को याद करती दिखती है. दीप सुनंदा से कहता है कि वो सब कुछ ठीक कर देगा. आरोही सोच में पड़ जाती है कि आखिर ये विराट कौन है.
उस रात मौका देखते ही आरोही घर से भाग जाती है. दूसरे दिन तारा को देखने डॉक्टर आते हैं और कहतें है कि वो बिलकुल ठीक है. ये बात वहां खड़ी आरोही सुन लेती है. आरोही पानी लेकर जब तारा को देने आती है तो दूसरी नौकरानी उसका हाथ पकड़ लेती है. जिसके बाद आरोही के हाथ का रंग उसके हाथ में लग जाता है. जिसपर वो नौकरानी आरोही पर शक करती है.
नौकरानी बनी आरोही पापाजी की सेवा कर रही होती है कि अचानक वहां दीप आ जाता है दीप उसे कहता है की वो पापाजी को बिस्तर से उठाने के लिये उसकी मदद कर देगा. पापाजी को उठाते हुए आरोही दीप पर गिर जाती है और दीप उसे संभाल लेता है. आरोही को छूने से दीप को अहसास होता है कि शायद आरोही उसके आस पास ही है. अब देखना है कि क्या आरोही का एहसास दीप को केसरी की सच्चाई जानने का मौका दे रहा है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…