Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan, January 24, 2018 full episode written update: आरोही पर दीप को हुआ शक क्या इश्क में मर जावां में होगी अच्छाई की हार

Ishq Mein Marjawan, January 24, 2018 full episode written update: आरोही पर दीप को हुआ शक क्या इश्क में मर जावां में होगी अच्छाई की हार

Ishq Mein Marjawan, January 24, 2018 full episode written update: दीप के आस पास हमेशा रहने के कारण दीप को अब केसरी में आरोही का एहसास होने लगा है. वही घर की दूसरी नौकरानी भी आरोही की हरकतो पर शक कर रही है. तारा के कमरे में घुस आरोही ने उसे ब्लैंक कॉल करके डरा दिया तो वहीं वीराज नाम का एक नया करेक्टर आरोही की ज़िदगी में आने को तैयार है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan, January 24, 2018 full episode written update
  • January 24, 2018 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली :  सस्पेंस से भरा इश्क में मर जावां का हर एपिसोड रोमांच से भरा है. आज आरोही चुपके से तारा के कमरे में घुस जाती है. आरोही उसी के कमरे से पहले तो तारा को प्राइवेट नंबर से कॉल करती है फिर उसके शीशे में खून से लिख देती है है वो जानती है कि तारा खूनी है. तारा चिल्लाती हुई कमरे से बाहर जाती है. दीप और सुंनदा बात ही कर रहे थे कि कौन तारा को परेशान कर रहा है ऐसे में अचानक तारा वहां चिल्लाते हुए आती है और सारी बात बताती है लेकिन जब दीप कमरे में आता है तो आईने में कुछ भी नही लिखा होता है. सब को लगता है कि तारा को फिर से दौरे पड़ रहें हैं लेकिन तारा सबको विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि आरोही घर में ही है. तारा के कहने पर सब घर में उसे ढूंढते हैं लेकिन आरोही अलमारी में छुप जाती है.वहीं सुनंदा दोबारा विराट को याद करती दिखती है. दीप सुनंदा से कहता है कि वो सब कुछ ठीक कर देगा. आरोही सोच में पड़ जाती है कि आखिर ये विराट कौन है.

उस रात मौका देखते ही आरोही घर से भाग जाती है. दूसरे दिन तारा को देखने डॉक्टर आते हैं और कहतें है कि वो बिलकुल ठीक है. ये बात वहां खड़ी आरोही सुन लेती है. आरोही पानी लेकर जब तारा को देने आती है तो दूसरी नौकरानी उसका हाथ पकड़ लेती है. जिसके बाद आरोही के हाथ का रंग उसके हाथ में लग जाता है. जिसपर वो नौकरानी आरोही पर शक करती है.

नौकरानी बनी आरोही पापाजी की सेवा कर रही होती है कि अचानक वहां दीप आ जाता है दीप उसे कहता है की वो पापाजी को बिस्तर से उठाने के लिये उसकी मदद कर देगा. पापाजी को उठाते हुए आरोही दीप पर गिर जाती है और दीप उसे संभाल लेता है. आरोही को छूने से दीप को अहसास होता है कि शायद आरोही उसके आस पास ही है. अब देखना है कि क्या आरोही का एहसास दीप को केसरी की सच्चाई जानने का मौका दे रहा है.

 

Tags

Advertisement