कामवाली बनीं आरोही की अब दूसरी चाल भी कामयाब हो गई. दीप के प्यार में धोखा खाई आरोही तारा की मदद से अब दीप को उस घर में नीचा दिखाने में कामयाब हो रही है. आरोही ने जहां पिछले एपिसोड में दीप की मोस्ट जरूरी डील को कैंसल करा दिया वहीं अब वो आज के एपिसोड में तारा को ऊची बिल्डिंग से छलांग लगवाने में कामयाब होती दिखी. इश्क में मर जावां का हर एपिसोड अब रोमांच से भरपूर है.
नई दिल्ली: सीरियल की आज की शुरूआत आरोही की चिल्लर पार्टी के साथ अपने पहले जीत का जश्न मनाने से शुरू हुआ. वहीं बैठे हुए आरोही अपने अगले शिकार का भी प्लान बनाती है.पृथ्वी दीप को डांटता है की उसपर भरोसा कर सुनंदा पार्टी में नहीं गई, ये सुनकर दीप उसपर चिल्लाता है और चुप रहने को कहता है लेकिन उसी वक्त सुनंदा वहां आ जाती है और कहती है कि उसे दीप पर पूरा भरोसा है लेकिन अगर विराट वहां होता तो शायद मंत्री के साथ डील हो जाती. ऐसे में नौकरानी बनीं आरोही के सामने ये सवाल खड़ा हो जाता है कि आखिर अब ये विराट कौन है जिस पर सुनंदा इतना भरोसा जता रहीं हैं. सुनंदा के मुंह से विराट का नाम सुन दीप को भी गुस्सा आता है.
वहीं खड़ी तारा पार्टी की सारी कहानी बताती है कहती है कि किस तरह उसे किसी ने दीप की फोटो मंत्री की बेटी के साथ भेजी था और जिसे देख उसने उस लड़की को पार्टी में थप्पड़ मारा, जिससे बनी बनाई डील कैंसल हो गई. ये सुनकर सुनंदा सकते में आ जाती है. दीप भी तारा से सवाल करता है कि आखिर उसे किसने फोटो भेजा जिसे तारा बताने से इंकार कर देती है. ऐसे में सुनंदा और दीप के जेहन में ये सवाल एक साथ कौंधता है की आखिर वो कौन हो सकता है जिसने तारा को मैसेज किया. वहीं सुनंदा को भी ये समझने में देर नहीं लगती है कि तारा के कारण ही डील कैंसल हुई लेकिन वो तारा को कुछ नहीं कहती है और वहां से निकल जाती है जिससे तारा के हौंसले और बढ़ जाते हैं.
नौकरानी बनीं आरोही चालाकी से तारा से ये कहती है कि वो दीप से अपने प्यार की परीक्षा ले जिसके बाद आरोही दीप को बिल्डिंग से कूदने के लिये कहती है. जब दीप कूदने से मना करता है तो तारा खुद ही कूद जाती है जिसे देखकर आरोही खुश हो जाती है और इस तरह वो अपने दूसरे बदले में भी कामयाब हो जाती है. एक एक कर आरोही की दो चाल कामयाब हो गई है. आरोही के लिये तारा अब तक का सबसे साफ्ट टारगेट है, ऐसे में तारा की मदद से आरोही अपने शिकार को कितना फांस पाती है देखना दिलचस्प होगा.