आरोही को दीप के घर एक बार फिर एंट्री मिल गई है..दरअसल चिल्लर एण्ड कंपनी ने आरोही को किसी तरह कामवाली के भेष में दीप के घर में जाने का मौका दिला दिया है।लेकिन घर में जाते ही केसरी बनी आरोही के सामने ऐसे ऐसे सच आ रहे हैं जो उसने कभी सोचा भी ना था।
दरअसलजिस समाजसेविका ने आरोही की हर हद तक मदद की थी यहां तक की आरोही के लिये अपनी जान भी गवां दी थी वही अब दीप की मां के रूप में आरोही के सामने खड़ी है…जिसे देखकर आरोही अपने होशो हवास खो बैठती है। लेकिन अब तो एक और बड़ा खुलासा आरोही के सामने आने वाला था। दरअसल तारा किसी बात में दीप से नाराज़ हो जाती है और रोते हुए चली जाती है जिसपर वो सुनंदा जी जो अब आरोही के सामने दीप की मां बनी खड़ी थी वो उसे डांटते हुए कहती है की जो कुछ भी हो जाए वो तारा के आंखो में आंसू नही आने देगा।
उसपर दीप की बहन जो की अब उसके सामने दीप की मौसी बनी दिखाई दे रही हैं वो कहती है की दीप ये ना भूले की सुंनदा जी ने उस अनाथ दीप को सहारा देकर सड़क से महलों तक पहुंचाया है। इसी बीच आरोही को ये भी पता चलता है की दीप का ये घर बिलकुल उसके शिमला वाले घर की बनावट में ही बना है।
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…