नई दिल्ली : इश्क में मर जावां में तारा बनी आरोही पूरे घर में अकेली है जो दीप की फैमली के राज जानने की कोशीश कर रही है. ऐसे में चवन्नी का साथ आरोही को मिल जाए तो, जी हां ये सुनने में तो थोड़ा असंभव सा लग रहा है लेकिन ऐसा हो गया है. दीप खुद चवन्नी को घर के अंदर लेकर आ गया है. दरअसल चवन्नी दीप की कार के नीचे जानबूझकर आ जाता है, चवन्नी दीप को कहता है कि वो अनाथ है जिसे सुनकर दीप का दिल पिघल जाता है. दीप चवन्नी को घर लेकर आता है वो घरवालों को कहता है कि चवन्नी भी उसकी तरह अनाथ है इसलिये वो आज से चवन्नी को ना सिर्फ अपने घर में जगह देगा बल्कि उसकी पढ़ाई लिखाई का भी खर्चा उठाएगा. इस तरह से आरोही और चवन्नी घर में साथ हो जाते हैं.
आरोही को चवन्नी से पता चलता है कि दीप की मां का नाम अनुराधा है. जिससे आरोही अंदाजा लगाती है कि दीप के लैपटॉप का पॉसवर्ड अनुराधा ही होगा. वो लैपटॉप ऑन करती है तो दीप के ईमेल से आरोही को पता चलता है कि उसकी भाभी और भतीजा मनाली में है. आरोही अब प्लान बनाती है कि कैसे वो दीप के साथ मनाली जाए. मौसी चवन्नी को मारती है जिसे देख आरोही अपने पर काबू नहीं कर पाती है और तारा बन मौसी को मारती है. दीप तारा को कहता है कि अचानक से उसे क्या हुआ है कहां तो वो चवन्नी को घर में लाने के खिलाफ थी और आज वो मौसी को चवन्नी के लिये मार रही है. ऐसे में तारा कहती है कि वो मनाली जानें के लिये परेशान है और इसीलिये उसे नहीं पता चल रहा है कि वो आखिर ऐसा क्यों कर रही है.
तारा गुस्से में अपने कमरे में जाती है जहां उसकी मां सुनंदा आ जाती है, वो दीप को कहती है कि विराज मुबंई नहीं आ सकता और तारा मनाली नही जा सकती है. दीप कहता है कि उसे उस गवाह का पता चल गया है जिसकी वजह से विराज का मुबंई आना असंभव था. दीप उस गवाह के पास जाता है और उसे बांधकर मारता है. दीप कहता है कि दो साल से उसे ढूंढ रहा है. आरोही भी दीप का पीछा करती हुई वहां जाती है जहां उसे पता चलता है एक ऐसे गवाह के बारे में जो उसके भाई के कातिलों का चश्मदीद है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…