नई दिल्ली : इश्क में मर जावां में आरोही दीप के लैपटाप में पासवर्ड डाल कर उसे ऑन करने की कोशीश कर रही होती है लेकिन लैपटाप का पासवर्ड उसे नही मालूम होता है आरोही बार बार गलत पासवर्ड डालती है कि अचानक पीछे से दीप आ जाता है. वो कहता है कि तारा को उसका पासवर्ड पता है ये सुनकर आरोही कहती है कि उसकी तबियत ठीक नही है और वो सोने जा रही है. दीप को तारा के व्यवहार में काफी बदलाव नजर आ रहा है.
दीप आरोही को तारा समझ कर उसके करीब आने की कोशीश करता है लेकिन आरोही उसे धक्का मार कर दूर कर देती है. दीप को अजीब लगता है. आरोही अगले दिन नहा कर पूजा करती है जिसे बिंदिया देख लेती है वो कहती है कि तारा तो कभी पूजा नही करती है उसे भी सदमा लगता है. मौसी केसरी का नाम लेकर बिदिंया को चाय लाने को कहती है. तारा मौसी को मारती है और कहती है कि वो इस घर में केसरी का नाम कभी ना ले. हंगामा होता देख सारा घर नीचे आ जाता है. सुंनदा घर वालो को कहती है कि तारा की नादानियों को नजर अंदाज करे क्योंकि अगर उसकी तबियत फिर खराब हुई तो वो कहीं फिर से चाकू ना उठा ले.
आरोही चवन्नी को फोन करती है.चवन्नी आरोही से मिलने की बात करता है. लेकिन आरोही उसे मना कर देती है जिससे चवन्नी उसपर नाराज हो जाता है और आरोही को कहता है कि वो उससे कभी बात ना करे. आरोही रोने लगती है जिसे दीप देख लेता है. दीप उसके पास जाता है तो आरोही कहती है कि उसे विराज की याद आ रही है तो दीप उसे विराज से फोन पर बात कराता है लेकिन नेटवर्क ठीक से ना आने के कारण बात नही हो पाती है.
आरोही अब घर में रहकर सिर्फ अपनी भाभी और बच्चे को ढूंढने की कोशीश करती है जिस कड़ी में उसके हाथ एक बड़ा सबूत लगता है. लेकिन क्या वो सबूत आरोही को अपनों से मिलवाने में कामयाब होगा ये पता लगेगा अगले हफ्ते.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…