Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan, February 8, 2018 full episode written update: आरोही के सामने आया कौन सा राज ?

Ishq Mein Marjawan, February 8, 2018 full episode written update: आरोही के सामने आया कौन सा राज ?

Ishq Mein Marjawan, February 8, 2018 full episode written update: जिस मकसद को लेकर आरोही दीप से बदला ले रही थी. वो एक एक कर उससे दूर होता जा रहा था. आरोही के लिये अब दीप की मौत ही असली बदले की तरह दिखता है. लेकिन अचानक दीप का एक और ऐसा सच आरोही के सामने आता है जो उसे दोराहे पर लाकर खड़ा कर देता है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan, February 8, 2018 full episode written update
  • February 8, 2018 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली :  इश्क में मर जावां में आज वो हुआ जो शायद अब तक का सबसे बड़े खुलासे के साथ सबसे बड़े हादसे का एपिसोड बन सकता था लेकिन आम सिरियल की तरह ही ये भी उसी अंजाम में खत्म हुआ जो हर सिरियल में होता है. जी इस सीरियल में कल तक टीआरपी बटोरने वाला सीन बन रहा था वो आज आरोही का सपना बनकर खत्म हुआ.

आरोही को पता चलता है कि दीप ने निक्कू और उसकी भाभी को खाई से धकेल के मार दिया है. आरोही टूट जाती है और फैसला करती है कि वो दीप को उसी खाई के निचे फेंक देगी जहां से उसने उसके परिवार को खत्म किया था. लेकिन वो सब सोच उसका सपना था जिसे कल तक दर्शक मान रहे थे कि आज के एपिसोड में उन्हे ऐसा कुछ देखने मिलेगा. भाभी की मौत की खबर सुनकर आरोही में बदलाव आता है जिसे विराज भांप लेता है. वो एक खूनी खेल खेलने की ठानता है जिसकी शुरूवात खुद तारा ने की थी. बंदूक में सिर्फ एक गोली और हर एक सवाल पर विराज और दीप अपने सर पर रख कर गोली चलाते हैं. इस सवाल जवाब में वे दोनो आरोही से ऐसे प्रश्न पुछते हैं जिसका जवाब सिर्फ तारा को पता है लेकिन आरोही अपनी चालाकी से सारे सवाल के जवाब सही देती है.

इसी सवाल जवाब में तारा बनी आरोही को पता चलता है कि दीप सच में आरोही मतलब उससे प्यार करने लगता है. आरोही के लिये किसी अंचभे से कम नही लेकिन वो ये भी नही भूलती है कि उसके परिवाj को खत्म करने के पिछे सिर्फ दीप का ही हाथ है. ऐसे में आखिरी जवाब जिसमें विराज उससे सवाल करता है कि क्या ये जानने के बाद की दीप आरोही से प्यार करता था वो यानि तारा दीप को प्यार करती है जिस सवाल पर आज का एपिसोड खत्म हो जाता है.

Tags

Advertisement