नई दिल्ली : मनाली में आरोही के सामने विराट आता है जो दरअसल वही लक्ष्य है जिसने कभी आरोही की दोस्ती के लिये अपनी जान गवाई थी. कहां तो आरोही लक्ष्य की मौत का बदला दीप से लेने का प्लान बना रही थी और कहां अब उसके सामने दीप और लक्ष्य दोस्त बने खड़े हैं. विराज काफी शातिर है और वो हर बात में आरोही पर शक करता है. वो बार बार कहता है कि वो तारा नही है लेकिन दीप उसे विश्वास दिलाता है कि मुबंई में कई बातें ऐसी हुई है जो विराज को नही पता है जिससे तारा बदली सी नजर आ रही है.
विराज को जब दीप केसरी की कहानी सुना रहा था कि तभी विराज दीप पर नाराज हो जाता है वो उसपर बंदूक तान देता है और कहता है कि जब वो घर पर मौजूद था तो ऐसे में केसरी घर में कैसे घुसी. दोनो की लड़ाई देखखर आरोही खुश हो जाती है और बिलकुल तारा के अंदाज में दोनो को जान से मारने की धमकी देती है. जिसे सुनकर विराज को विश्वास हो जाता है कि उसके सामने तारा ही है.
विराज दीप और आरोही मनाली की वादियों में बैठे होते है कि अचानक विराज कहता है कि आज जश्न मनाने का दिन है क्योंकि आज ही के दिन उन लोगो की मुलाकात आरोही नाम की लड़की से हुई थी जो तारा की हमशक्ल थी जिसे मोहरा बना उन सब ने तारा पर लगे तीन मर्डर केस से उसे बचाया था. वे एक एक कर आरोही के सामने खुद सारी प्लानिग को सिलेब्रेट करते हैं. वे खुश होते हैं कि कैसे आरोही की मौत हुई और तारा अजादी से घूम रही है. दूसरी तरफ घर में कोई औरत है जो चुडैल का रूप बनाकर घूम रही है लेकिन किसी को नही पता चल पा रहा है कि आखिर वो कौन है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…