Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan, February 28, 2018 full episode written Live update: बच्चे की जाल में फंसी आरोही

Ishq Mein Marjawan, February 28, 2018 full episode written Live update: बच्चे की जाल में फंसी आरोही

Ishq Mein Marjawan February 28 2018 full episode written Live update: दीप को शायद ये विश्वास दिलाने में आरोही कामयाब हो रही है की वो सच में मां बनने वाली है. रोमा दीप को डांटती है कि उसके कारण तारा अपने बच्चे को गिराने गई है वो डॉक्टर को पैसा देकर उसके प्रेगनेंसी की झूठी रिपोर्ट बनाने के लिये कहती है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan February 28 2018 full episode written Live update
  • February 28, 2018 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आरोही एक बड़े गेम को अंजाम देने की कोशीश कर रही है, शायद ये आरोही का मास्टर स्ट्रोक निकले लेकिन सवाल ये है कि आखिर तारा यानि आरोही ये कैसे साबित करेगी की वो सच में प्रेगनेंट हैं. तारा दीप को कहती है कि भले ही डॉक्टर ये कहे की वो मां नही बन सकती लेकिन वो सच में मां बनने वाली है फिर चाहे ही वो चमत्कार क्यों ना है. लेकिन दीप बार बार यही कहता है कि वो क्यों झूठ बोल रही है लेकिन तारा उसे डराती है कि वो उसका बच्चा गिरा देगी. आरोही गुस्से का बहना कर घर से निकलती है और हॉस्पिटल पहुंच जाती है वो वहां से अपनी मां को कहती है कि वो अपना बच्चा गिराने जा रही है. तारा की मां आरोही की बात सच मान कर दीप को हॉस्पिटल भेजती है.

हॉस्पिटल में दीप पहुंचता है जहां आरोही पहले से ही डॉक्टर्स को पैसे देकर खरीह लेती है. डॉक्टर दीप को झूठ बोलते हैं कि उसकी पत्नी मां बनने वाली है लेकिन वो अपना बच्चा गिराना चाहती है. दीप को आश्चर्य होता है, वो डॉक्टर से कहता है कि वो कभी मां नही बन सकती है ऐसे में ये कैसे संभव है. डॉक्टर कहते हैं कि कई बार चमत्कार भी होते हैं.

डॉक्टर दीप से कहते हैं कि उसकी बीवी मां बनने वाली थी लेकिन अब बहुत देर हो गई है क्योंकि उन लोगो ने बच्चे को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दीप सोच में पड़ जाता है कि आखिर ये कैसे हो सकता है लेकिन उसे ये बात भी नही समझ में आती है कि आखिर तारा झूठ क्यों बोलेगी. तारा यानि आरोही डॉक्टर्स से झूठी रिपोर्ट बनाने के लिये कहती है लेकिन वे लोग उसकी बात नही मानते हैं ऐसे में तारा उन लोगो को धमकाती है जिसे दीप सुन लेता है. तो क्या आरोही के झूठ से पर्दा उठ जाएगा या फिर एक बार फिर कामयाब होगी बदले की आग में जल रही आरोही की चाल. 

Tags

Advertisement