नई दिल्ली: तारा को किसी तरह आरोही वापस चवन्नी के पास ले जाने में कामयाब हो जाती है. वहां वो उसे मारती है और कहती है कि वो उसके घर में फूट डाल कर उसका पूरा परिवार खत्म कर देगी. आरोही तारा के फोन से विराट को फोन लगाती है और अवाज बदलकर कहती है कि दीप उसकी पूरी प्रापर्टी हड़प लेगा. वो कहती है कि ये दीप की चाल है तभी उसने उसे दो साल तक शिमला से मुंबई नही आने दिया. विराज उसकी बातों में आ जाता है और दीप से लड़ाई करता है. नशे की हालत में दीप उसे समझाने की कोशीश करता है लेकिन वो उसकी एक नही सुनता है. तभी दीप विराज को थप्पड़ मार देता है.
विराज मार खाकर अपनी मां सुनंदा के पास आता है और उससे कहता है कि दीप का बच्चा अगर इस पूरी प्रापर्टी का मालिक है तो फिर वो क्या है. तभी वहां दीप आ जाता है और विराज को तारा के मेडिकल रिपोर्ट दिखा कर कहता है कि पूरी प्रापर्टी विराज की ही है क्योंकि तारा कभी मां नही बन सकती है.ये सारी बात आरोही भी सुन लेती है.
आरोही ये सुनकर सकते में आ जाती है लेकिन अब उसे कोई रास्ता दिखाई नही देता है कि वो घर वालों को कैसे यकीन दिलाएगी की वो प्रेगनेंट हैं. दीप सुनंदा को कहता है कि यही कारण था जो उसे ये सुनकर भी खुशी नही हो रही थी कि वो पिता बनने वाला है. विराज और दीप आपसे में ये बात करते हैं कि आखिर तारा झूठ क्यों बोलेगी.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…