नई दिल्ली : मौसी के पास पूरे सबूत होते है ये साबित करने के लिए की घर में रह रही लड़की आरोही ही है. वो ये सारी बात सुनंदा यानि रूमा को बताती है लेकिन रूमा को उसकी बात पर विश्वास नही होता है वो अपनी बहन को थप्पड़ लगाती है और कहती है कि उसकी हिम्मत भी कैसे हुई की वो उसकी औलाद पर शक करे. मौसी बार बार कहती है कि तारा तारा नही बल्कि आरोही है लेकिन ठीक उसी समय आरोही एक ऐसा पासा फेकती है जिससे मौसी को खुद रोमा घर से बाहर जाने के लिये बोल देती है. जिसके बाद खुद आरोही बिलकुल उसी तरह से मौसी को घर से बाहर निकालती है जैसे कभी वो आरोही की झुठी सास बनकर घर से बाहर निकाला था.
आरोही को चवन्नी फोन करता है और कहता है कि कल्याणी मौसी का पता चल चुका है ये सुनकर आरोही खुश हो जाती है और कल्याणी से मिलने जाती है जहां माया उसका पिछा करती है और कल्याणी के साथ आरोही का वीडियो अपने फोन में बना लेती है लेकिन आरोही उसे ये सब करते देख लेती है वो कल्याणी मौसी के साथ माया का पीछा करती है लेकिन उन लोगो से बचने के लिये माया दीप को फोन करके बुलाती है. लेकिन आरोही और कल्याणी उसे देख लेती है और एक बार फिर उसका पीछा करती है. लेकिन जैसे ही माया सड़क की ओर भागती है दूर से आ रही ट्रक के चपेट में आ जाती है.
आरोही भागकर माया के पास आती है और कहती है कि जो कुछ भी उसने आरोही के साथ किया है भगवान ने उसे उसके किये की सजा दी है. आरोही कहती है कि उसे वो सब याद है जो उसने उसके साथ किया था. यहां तक की उसने आरोही को जिंदा जलाने की कोशीश भी की थी. आरोही कहती है जो कुछ हुआ वो भी माया के गुनाहो की सजा के रूप में कम ही है.
मरते मरते माया कहती है कि उसने दीप के घर में सबको ये बता दिया है कि आरोही ही तारा है और अब वो घर में अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दे. तो क्या सच में तारा बनी आरोही का राज अब सबके सामने आ जाएगा या फिर माया के बाद अगला बदला पूरा करने में आरोही की होगी जीत.
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…