नई दिल्ली: चवन्नी आरोही को फोन करती है और बताती है कि विराज और दीप कल्याणी को मारने के लिये निकले हैं. वो कहती है कि कुछ भी करके वो कल्याणी को मरने नही देगी. आरोही विराज को कहती है कि वो भी उन लोगो के साथ जाएगी लेकिन विराज उसे मना कर देता है कहता है कि वो अगर वहां गई तो खून खराबा करेगी इसलिये वो नही जा सकती. ऐसे में आरोही जो की तारा बनी हुई है कहती है कि कल्याणी ने उसकी मां पर हमला किया है और वो उसे नही छोड़गी.
काफी दिनों बाद आज तारा भी दर्शकों के सामने आ ही गई. दर्शक काफी दिनों से असली तारा के नखरे मिस कर रहे थे. चिल्लर पार्टी ने तारा को अपने कैद में रखा है. आज तारा को ये भी पता चल जाता है कि आरोही ही तारा बनकर उसके घर में उसकी जगह ले रखी है.
विराज और दीप एक घर में जाते हैं जहां उन्हे कल्याणी के होने का पता चलता है लेकिन उन लोगो को वहां केसरी मिलती है जी आरोही कल्याणी को बचाने के लिये केसरी बनकर उन दोनो को उलझाती है और कल्याणी को मौका मिल जाता है घर से दूर भागने का.
केसरी दोनो को बेवकूफ बनाकर वहां से भाग जाती है. विराज और दीप घऱ आते हैं और रोमा को सारी बात बताते हैं. रोमा दीप का पानी ना पिने का प्रण तुड़वा देती है. आरोही चिल्लर पार्टी के साथ जीत का जश्न मनाती है.
दीप घर आकर आर्टिस्ट से केसरी की फोटो बनवाता है जो हूबहू आरोही जैसी लगती है जिसे देख घरवाले हैरान हो जाते हैं कि केसरी के रूप में घर में आरोही ही थी. और वो कैसे उसे पहचान नही पाए. तो क्या केसरी के रूप में आरोही की चाल उल्टी पड़ गई या तारा बनी आरोही खेलगी एक और नया पासा.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…