नई दिल्ली : मनाली में आरोही को पता चलता है कि मुंबई में चवन्नी कहीं चला गया है जिससे वो घबरा जाती है और परेशान हो भाग कर मुंबई आ जाती है. घर में आरोही सब से पुछती है कि चवन्नी कहां गया लेकिन किसी को नही पता चलता है कि आखिर वो कहां गया. साथ में सब आश्चर्य भी करते हैं कि आखिर तारा को क्या हुआ जो कल तक जिस चवन्नी को घर में रखना भी नही चाहती थी वो आज उसके लिये इतनी परेशान क्यों हो रही है.
आज घर में बरसो से जिसका इंतजार था वो आता जाता है, जी घर में आज फाइनली एंट्री होती है विराज की.जिसके बाद घर में सब काफी खुश भी हो जाते हैं. लेकिन घर में विराज की एंट्री के बाद क्या होती है ये भी देखने वाला है. दीप की हालत वो भी देखने वाली है क्योंकि सुनंदा के लिये तो दीप सिर्फ एक मोहरा है जिसे फुसलाकर वो अपने सारे काले काम को अंजाम देती है.
इस बार आरोही का भी चेहरा दीप के लिये बदल चुका है आरोही ने प्लान बनाया है कि वो दीप को अपने जाल में फंसा लेगी. और फिर उसका वही हाल करेगी जो उसने आरोही का किया था. वो दीप के करीब जाती है लेकिन दीप उससे दूर होता रहता है क्योंकि कभी भी तारा ने दीप को प्यार नही किया. जिसके बाद उसे आरोही का ये बदला रूप अजीब लगता है.
थ्रिलर से भरे इस सिरियल में रोज एक राज बनते खुलते दिख जाते हैं और आज सारे घरवाले मिलकर कल्याणी नाम के पीछे परेशान दिखे. कल्याणी वही औरत है जिसने तारा के पिता को विलचेयर पर पहुंचा दिया है. कल्याणी को घर में कागज की चोरी करते वक्त पृथ्वी ने पकड़ा था. जिसे अब वे लोग अलीबाग वाले बंगले में बंद कर देते हैं. सुंनदा दीप को कहती है कि वो कल्याणी को बंगले में जाकर मौत के घाट उतार दे जिसके बाद दीप अपनी बंदूक लेकर निकल जाता है.
कल्याणी को जान से मार देने वाली बात आरोही सुन लेती है. आरोही को पता है कि कल्याणी उसके मकसद को अंजाम देने में उसकी मदद कर सकती है वो ये सुनकर बंगले में कल्याणी से मिलने के लिये निकल जाती है.
क्या बंगले में दीप और आरोही का आमना सामना होगा. क्या दीप के सामने आरोही की असलियत सामने आ जाएगी. इन सवालों का जवाब के लिये कल का इश्क में मर जावां का एपिसोड का लाइव अपडेट जरूर पढ़े.
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…