Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 9 July 2018 Full Episode Written Updates: दीप के अतीत की सच्चाई या रोमा की कोई नई चाल

Ishq Mein Marjawan 9 July 2018 Full Episode Written Updates: दीप के अतीत की सच्चाई या रोमा की कोई नई चाल

Ishq Mein Marjawan 9 July 2018 Full Episode Written Updates: रोमा दीप को उसे उसका झूठा अतीत बताती है वो उसे कहती है कि उसने ही अपनी मां का कत्ल किया है जिसे सुन दीप पागल सा हो जाता है और अपनी जान लेने की कोशीश करता है लेकिन वक्त रहते आरोही उसे बचा लेती है.

Advertisement
  • July 9, 2018 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली :Ishq Mein Marjawan 9 July 2018 Full Episode Written Updates: रोमा को पकड़कर दीप उससे अपनी अतीत के बारे में पूछता है रोमा उसे कहती है कि अपने अतीत में अपनी ही मां का कत्ल किया था. वो कहती है कि दीप और तारा एक जैसे हैं क्योंकि वो दोनो ही कातिल है. रोमा कहती है कि वो अतीत में एक बुरे कैरेक्टर का आदमी था. जो लड़कियों को अपने फायदे के लिये इस्तेमाल करता था. ये सब सुनकर दीप पागल सा हो जाता है.

7.35 रोमा दीप को उसके अतीत की उलझनों में फंसाती है जिससे वो डिप्रेस सा हो जाता है. रोमा उसको कहती है कि उसकी मां उसकी दोस्त थी और उसके पिता ने भी उसे छोड़ दिया था. वो कहती है कि उसने दोस्ती के कारण उसे जिंदा रखा उसका इलाज किया क्योकि वो अपनी याद्दशात खो दिया था.

7.40 दीप को रोमा परेशान कर ही रही थी कि वहां आरोही आ जाती है वो रोमा को पुलिस के हवाले करवाती है लेकिन रोमा वहां से भाग जाती है लेकिन पिछे वो दीप को पागलों वाली हालत में छोड़ जाती है. लेकिन आरोही उसे बचा कर वहां से निकाल कर घर ले आती है. और उसका इलाज करवाती है.

7.45 दीप और आरोही के कमरे में डैनी आ जाता है लेकिन आरोही उसे देखकर गुस्सा हो जाती है वो उससे कहती है कि वो ही तारा के साथ मिला हुआ है. लेकिन डैनी उसे कहता है कि वो आज एक पुलिस वाले से मिला था जो दीप के अतीत के बारे में जानता है वो कहता है कि दीप की मां का मर्डर हुआ है और दीप उसमें मिला हुआ है. 

7.50  तारा को जब पता चलता है कि रोमा ने दीप को उसके अतीत के बारे में झूठ बोला है जिससे वो पागल हो सकता है तारा रोमा पर हमला कर देती है लेकिन विराज रोमा को बचा लेता है. रोमा तारा को बताती है कि उसने दीप को उसके अतीत के बारे में इसलिये झूठ बोला की वो बच सके.

7.55 आरोही को पुलिस वाले दीप के अतीत की जानकारी देकर कहते है कि उसकी मां का कत्ल हुआ था. लेकिन उसके बाद उसका बेटा नही मिला और फिर ये केस खत्म हो गया. रोमा ने दीप का केस पैसों के दम पर बंद करवा दिया था. जिसे सुन आरोही खुश हो जाती है और दीप को ये बचाने कमरे में जाती है लेकिन उसे वहां दीप नही होता है जिससे आरोही परेशान हो जाती है.

8. दीप को बार बार रोमा की वो बात याद आती है जहां रोमा उससे कहती है कि वो अपनी मां का कातिल है जिसे सोच कर दीप परेशान होता है और अपने आप को गोली मारने की कोशीश करता है लेकिन वक्त रहते वहां आरोही आ जाती है और उसे बचा लेती है.

भोजपुरी स्टार मोनालिसा के तरीफां गाने पर हॉट डांस मूव्स ने दी सोनम कपूर और करीना कपूर को भी टक्कर

Tags

Advertisement