Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 9 April 2018 Full Episode Written Updates: दीप और आरोही में कौन है वेदिका का हमराज

Ishq Mein Marjawan 9 April 2018 Full Episode Written Updates: दीप और आरोही में कौन है वेदिका का हमराज

Ishq Mein Marjawan 9 April 2018 2018 Full Episode Written Updates: वेदिका का घर में यूं अचानक आ जाना ना दीप को भाता है और ना ही विराज को, लेकिन आरोही जानती है कि वो इस घर में क्यों है. क्योंकि एक तरफ वेदिका रोमा के सबसे बड़े हमराज पृथ्वी की बेटी है, लेकिन वो आखिर क्यों पृथ्वी की बेटी आरोही के लिये काम कर रही है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 9 April 2018 Full Episode Written Updates
  • April 9, 2018 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: वेदिका भले ही पृथ्वी की बेटी है लेकिन घर में उसकी एंट्री आरोही ने की है, निक्कू को घर में जिंदा लाना और फिर घरवालों के बीच रखकर किसी तरह पृथ्वी को जाल में फंसाने की कोशीश करती है. दीप को वेदिका पर शक हो जाता है वो धोखे से उसका फोन गिरा कर उस फोन को हासिल कर लेता है, वो वेदिका को बातों में फंसा उसका फोन चेक करता है, लेकिन तभी ये सब आरोही देख लेती है.

आरोही बहाने से वेदिका को वहां से भगाने में कामयाब हो जाती है लेकिन दीप को आरोही पर भी शक होता है कि कहीं आरोही जानबूझकर वेदिका को बचाने की कोशीश तो नही कर रही है. वही वेदिका भी समझ जाती है कि दीप उसपर शक कर रहा है और उसे किसी तरह उसका फोन चाहिये. विराज रोम के पास जाता है और कहता है कि उसे दीप पर शक है कि दीप ने आरोही को नही मारा है क्योंकि किसी भी सरकारी अस्पताल में आरोही के शक्ल की या उम्र की कोई भी लाश नही है. लेकिन विराज की इस बात पर रोमा उसे डांटती है और कहती है कि वो बिना सबूत के कोई बात ना किया करे.

आरोही जानती है कि वेदिका पृथ्वी की बेटी है और वो उसे गुड्डी कहकर पुकारता है. आरोही वेदिका को उसी के नाम से मैसेज करती है और उसे उसकी मां के बारे में बताने का झांसा देती है. दरअसल पृथ्वी वेदिका को ये नही बताता है कि उसकी मां कौन है और कहां हैं जिसका फायदा आरोही उठाती है. वो वेदिका से कहती है कि वो उसे फोटो के जरिये बताएगी की वेदिका की मां कौन है वो उसकी मां की फोटो टूकड़ो में देती है.

तस्वीर का पहला टूकड़ा तो उसे सही सलामत मिलता है लेकिन जैसे ही वेदिका आरोही के कहने पर दूसरा टूकड़ा लेने जाती है पीछे से दीप उसपर हमला कर देता है. जिसके बाद वो वहीं बेहोश हो जाती है दीप टूकड़ो को जोड़ कर देखता है टूकड़ो को जोड़कर देखने पर वो तस्वीर रोमा की होती है जिससे दीप सोच में पड़ जाता है. वहीं आरोही पृथ्वी को किसी चोर अलमारी में कुछ रखते देख लेती है. दीवार में एक बड़ी सी तस्वीर के पीछे पृथ्वी ने चोर अलमारी बना रखी है जिसे आरोही देख लेती है आरोही पृथ्वी के ना होने पर उस अलमारी को खोलती है जिसमें में ऐसे राज निकलते हैं जो आरोही के पैरो से जमीन हिला देते हैं. दरअसल वेदिका कोई और नही बल्कि पृथ्वी और रोमा की की नजायज औलाद होती है. आरोही अब रोमा की प्रतिष्ठा को धरासाही करने का प्लान बनाती है. वहीं दीप सोच में पड़ा होता है कि आखिर वेदिका को कौन रोमा की तस्वीर के टूकड़े दे रहा है और क्यों.

Tags

Advertisement