नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 8 October 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 8 अक्टूबर 2018 तारा बिलकुल पागल हो चुकी होती है वो समझ ही नही पाती है कि आखिर दीप कैसे आरोही के लिये उसे धोखा दे सकता है.तारा भगवान के सामने जाकर भगवान से लड़ती है. तबी वहां विराट आ जाता है वो उससे कहती है कि वो किसी भी हालत में आरोही को जान से मार देगी. लेकिन विराट उसे कहता है कि वो लोग उन लोगो से जरूर बदला लेगें लेकिन तरिके से. तभी वहां दीप की वो मौसी आ जाती है जो अब तक दीप की सगी होती है.
7.35 इश्क में मरजावां 8 अक्टूबर 2018 मौसी अब विराट और तारा के साथ होती है वो अपने फोन से आरोही को फोन करती है और कहती है कि वो उससे मिलना चाहती है, वो कहती है कि वो उनके लिये लड्डू बना कर लाई है. वो आरोही से पता मांगती है और आरोही मौसी को बता देती है कि वो कहां हैं. मौसी विराट और तारा को भी उनका पता दे देती है. मौसी जहरील लड्डू बनाकर आरोही और दीप के पास जाती है.
7.40 इश्क में मरजावां 8 अक्टूबर 2018 मौसी एक एक कर लड्डू आरोही के साथ घर के सभी लोगो को खिला कर बेहोश कर देती है. वो विराट और तारा को बता देती है कि उसने अपना काम कर दिया है मौसी बड़ी ही चलाकी से दीप को भी डॉक्टर को बुलाने के बहाने से घर से बाहर भेज देती है.
7.45 इश्क में मरजावां 8 अक्टूबर 2018 आरोही को मौसी पर शक हो जाता है और वो उन्हे उस लड्डू को खाने को देती है लेकिन वो लड्डू नही खाती है आरोही भी बड़ी ही चलाकी से लड्डू उगल देती है वो मौसी की हरकत पर ध्यान देती है. मौसी को लगता है कि आरोही ने उसके दिये लड्डू खा लिये है और वो बेहोश हो गई है लेकिन आरोही भी बड़ी ही चलाकी से मौसी के सर पर बंदूक तान देती है और उन्हे तारा और विराट के आगे ये कहने को कहती है कि आरोही भाग चुकी है.
7.50 आरोही के बंदूक के निशाने के कारण मौसी विराट को कहती है कि आरोही को उसपर शक हो गया था इसलिये वो भाग चुकी है. तभी आरोही का फोन बज जाता है मौसी बहाना बना देती है कि फोन उनका है वो उन दोनो को घर से बाहर भेज देती है आरोही को ढ़ूढ़ने के लिये.
7.55 उन दोनो के जाने के बाद आरोही मौसी को वही लड्डू खिला कर बेहोश कर देती है जो उसने उसके लिये बनाए थे.वो आरोही से कहती है कि वो पेसों की लालच में पागल हो गई थी. इश्क में मरजावां 8 अक्टूबर 2018 आरोही किसी तरह कमरे में जाकर दीप को फोन करती है और उसे बताती है कि कैसे वहां विराट और तारा पहुंच चुके हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…