नई दिल्ली : 7.30 आरोही किसी भी तरह लंदन में अपनी भाभी को ढ़ूढ़ने के लिये पूरी कोशीश करती है लेकिन वहीं पहुंच जाती है तारा. तारा आरोही की हर मात को फेल कर देती है. आरोही समझ नही पाती है कि उसके साथ कौन खेल खेल रहा है, आखिर कौन है जो बार बार उसे उसकी भाभी का गलत पता बता कर परेशान कर रहा है.
7.35 आरोही दीप के मुंह से भाभी का राज उगलवाने के लिये एक प्लान बनाती है वो किसी भी तरह दीप को नशे की दवाई खिला कर उससे भाभी का सच सामने लाने की कोशीश करती है वो दीप की कॉफी में नशीला पदार्थ मिला देती है लेकिन किसी तरह वो कॉफी बदल जाती है और दीप की जगह आरोही खुद बेहोश हो जाती है.
7.40 दीप बेहोश आरोही को घर लेकर आता है और उसे बिस्तर पर सुलाकर खुद जॉगींग के लियेनिकल जाता है. लेकिन वहां उसे तारा मिल जाती है. पहले तो दीप समझ नही पाता है कि वो अभी अभी तो तारा को घर में सुला कर आया है फिर इतनी जल्दी वो घर से बाहर कपड़े बदल कर कैसे आ गई.
7.45 तारा दीप के साथ जॉगींग करती है जॉगींग के बाद दीप बियर पी लेता हैऔर नशे में आ जाता है. तारा दीप के करीब जाने की कोशीश करती है और उससे पूछती है कि आखिर उसके दिल में क्या है. नशे की हालत में दीप तारा को कहता है कि वो आरोही से प्यार करता है. जिसे सुन तारा गुस्सा हो जाती है और दीप को वहीं नशे की हालत में छोड़कर चली जाती है.
7.50 वहीं आरोही होश में आकर घर से बाहर निकल कर अपनी भाभी को ढ़ूढ़ने के लिये निकलती है लेकिन वहां उसपर अचानक पीछे से कोई वार करता है. आरोही बेहोश हो जाती है जब आरोही को होश आता है तो उसके सामने तारा खड़ी होती है.
7.55 तारा आरोही को देखकर हंसती है और उसे कहती है कि वो लंदन आई नही है बल्कि उसे लंदन लाया गया है. वो आरोही को उसकी भाभी कीअवाज निकाल कर दिखाती है जैसी अवाज उसे फोन पर सुनाई देती थी.
7.57 विराज को मनाने के लिये रोमा उसेअपने पास बुलाती है वो उसे अपनी सारी जायदाद देने की बात करती है वो प्रापर्टी के कागज निकलने के लिये मुड़ती है लेकिन उसे वो पेपर वहां नही मिलते हैं दरअसल पृथ्वी पहले ही वो पेपर वहां से गायब कर देता है जिसके बाद विराज एक बार फिर रोमा को झूठा बोलकर वहां से निकल जाता है.
8 तारा आरोही को एक वीडियो दिखाती है जिसमें दीप खुद उसकी भाभी को जान से मारता है जिसे देख आरोही टूट जाती है वो समझ नही पाती है कि वो अब क्या करे क्योंकि जिस भाभी के लिये वो सातच संमदर पार आई है वो तो अब इस दुनिया में रही ही नही और उसे किसी और ने नही बल्कि खुद दीप ने मारा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…