Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 8 June 2018 Full Episode Written Updates: जन्मदिन में तारा खेलेगी कौन सा दांव

Ishq Mein Marjawan 8 June 2018 Full Episode Written Updates: जन्मदिन में तारा खेलेगी कौन सा दांव

दीप तारा के गले में अपने नाम का टैटू बनाता है जिससे तारा और उसपर फर्क करने में परेशानी ना हो. घर पर आए अंजान सख्स पर दीप को शक है. दीप तारा से निपटने अकेले ही घर से निकल जाता है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 8 June 2018 Full Episode Written Updates: what’s new plan of tara in her birthday
  • June 8, 2018 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली :7.30 तारा का फोन पृथ्वी के फोन पर आता है वो आरोही को तारा बोलकर बुलाती है, वो पृथ्वी को कहती है कि वो तारा के जन्मदिन में ऐसा तोहफा देगी की वो हमेशा याद रखेगें. विराज भी रोमा पर किये आरोही के हमले को याद करता है और कहता है कि तारा के जन्मदिन में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करना जरूरी है.

7.35 दीप परेशान हो जाता है कि वो कैसे आरोही और तारा के बीच के भेद को कम करेगा. लेकिन आरोही उसे टैटू की मशीन देती है और कहती है कि वो उसपर निशान लगा दे जिससे वो हमेशा के लिये ये पक्का कर ले की आरोही वो ही है.

7.40 आरोही और दीप एक दूसरे के करीब आ रहे दीप और आरोही के पास एक खिलौना आता है जिसमें कैमरा लगा होता है और दीप खिलौने का पीछा करता है जो रोमा का होता है दीप रोमा से पूछता है कि ये खिलौना उसे किसने दिया रोमा उस अंजान सख्स का नाम लेती है.

7.45 घर पर कुछ ऐसा होता है कि दीप बेहोश हो जाता है दीप पर घर पर ही हमला होता है जो तारा ने करवाया था. दीप को आरोही रोकने की कोशीश करती है लेकिन वो उसे धक्का देकर निकल जाता है.

7.50 आरोही का शुभचिंतक बन घर पर रह रहा शख्स उसे दीप का खोया हुआ आई डी कार्ड देकर कहता है कि उसे अगर दीप के घरवालों का पता करना है तो उसे उसके साथ राजस्थान जाना पड़ेगा. आरोही उसके साथ जाने के लिये मान भी जाती है लेकिन दीप वक्त पर पहुंच जाता है और उन लोगो को रोक लेता है.

8. आरोही उसके साथ नही होती है. दीप उससे पूछता है कि उसकी बीवी कहां है. लेकिन अचानक तारा का फोन उसके पास आता है वो दीप से कहती है कि आरोही उसके पास है और वो उसे मार डालेगी जिसे सुन दीप परेशान हो जाता है.

बीजेपी MLA की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, कॉन्स्टेबल को जड़े तमाचे, दी जान से मारने की धमकी

Tags

Advertisement