Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 8 August 2018 Full Episode Written Updates: आरोही ने विराज को बनाया मोहरा

Ishq Mein Marjawan 8 August 2018 Full Episode Written Updates: आरोही ने विराज को बनाया मोहरा

Ishq Mein Marjawan 8 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 8 अगस्त 2018, आरोही दीप के चंगुल से निकलकर सीधा चवन्नी के पास जाती है जहां उसे पता चलता है कि विराज आया था वो विराज के पास जाती है जिससे चवन्नी की हकीकत उसे पता ना चले. विराज आरोही के सामने सगाई का प्रस्ताव रखता है लेकिन आरोही उसके प्रस्ताव को स्वीकारने के लिये एक ऐसी शर्त रखती है जिसे सुन विराज सोच में पड़ जाता है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 8 August 2018 Full Episode Written Updates: aarohi make viraj as her shadow
  • August 8, 2018 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 8 August 2018 Full Episode Written Updates, इश्क में मरजावां 8 अगस्त 2018, कल आपने देखा की दीप आरोही को कैद कर निकल जाता है. तारा घर से कहीं निकलती है मौसी उसका पिछा करती है. मौसी दीप को बताती है कि तारा किसी अंजान जगह पर जा रही है वो उसके पीछे है. दीप मौसी को कहता है कि वो वहीं रूके वे वहां आ रहा है. 

7.35 मौसी अचानक तारा के पीछे एक घर में जाती है लेकिन वहां उसे तारा एक कमरे में बंद कर देती है. तारा नही चाहती की कोई भी उसकी जासूसी करे. वो ये नही जानती है कि मौसी दीप के कहने पर उसका पीछा कर रही है. दीप के पास गुंडों का फोन आता है और वो उसे बताते हैं कि आरोही उनके चंगुल से भाग गई है. 

7.40 इश्क में मरजावां 8 अगस्त 2018, दीप को लगता है कि उसके लिये तारा को देखना ज्यादा जरूरी है वो आरोही का पीछा नही करता है और वहां जाता है जहां तारा का पीछा करते मौसी पहुंची होती है वक्त रहते दीप वहां पहुंच जाता है और तारा के जाल से बचा लेता है. दीप तारा के पास जाता है और उसे कहता है कि अगर वो उसके साथ रहना चाहती है तो उसे आरोही बन कर रहना होगा. 

9.45 आरोही दीप के जाल से बचकर निकल तो जाती है लेकिन दीप ने जो इंजेक्शन उसे लगाया था उसके असर के कारण वो ज्यादा चल नही पाती है. आरोही चवन्नी के पास जाती है. वो उसे डॉक्टर को बुलाने के लिये कहती है. चवन्नी आरोही को कहता है कि उसके ना होने पर वहां विराट आया था जो सुन आरोही परेशान हो जाती है.

7.50 इश्क में मरजावां 8 अगस्त 2018, आरोही फैसला करती है कि वो विराज के पास जाएगी क्योंकि अगर विराज वहां पहुंचता है तो उसे चवन्नी की सारी हकीकत पता चल जाएगी. वो घर वापस जाती है जहां विराज ने पूरा घर सजा कर रखा होता है. आरोही समझ नही पाती है कि आखिर आज क्या खास है.

7.55 विराज आरोही से कहता है कि वो आज के दिन को खास बना देगा क्योंकि वो उससे सगाई करना चाहता है. विराज की बात सुन कर आरोही सोच में पड़ जाती है वहीं विराज के आंखो में प्यार देखकर आरोही को दीप की वो बात याद आती है जहां वो ये जानते हुए भी कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है उसे इंजेक्शन दे देता है. 

8 इश्क में मरजावां 8 अगस्त 2018, आरोही विराज से सगाई करने के लिये राजी हो जाती है लेकिन वो उससे कहती है कि उसे कहती है कि उन दोनो के पास पैसे नही है ऐसे में अपने बच्चे के लिये उन विराज को कुछ करना होगा.उन दोनो को एक ऐसी जगह जाना होगा जहां वो सुरक्षित रहे. लेकिन आरोही विराज को ऐसा क्या करने के लिये कहती है ये कल पता चलेगा. 

एकता कपूर के अॉल्ट बालाजी वेब सीरीज से करिश्मा कपूर करेंगी वापसी

Tags

Advertisement