नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 7 September 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही किसी तरह उस न्युज़पेपर को हासिल करने में कामयाब हो जाती है जो दीप ने वहां के स्टाफ को पैसे देकर गायब करवा दिया था उस पेपर में आरोही के मां पापा के एक्सिडेंट के बारे में खबर थी. जहां उस अखबार को पढ़कर आरोही को पता चलता है कि उसके पिता जिस कंपनी के मैनेजर थे उसकी मालकिन दीप की मां थी जो करोड़ो के जेवर लेकर भाग रही थी. उसी दिन उसके मां पापा का भी एक्सिडेंट हुआ था.
7.35 अंजली अपने कमरे में आ जाती है और सोचती है कि दीप ने उसकी पूरी फैमली को सिर्फ तारा को बचाने के लिये मोहरा नही बनाया बल्कि अपने फायदे के लिये उसके परिवार और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. उसे दीप पर गुस्सा आता है वहीं विराट अंजली के कमरे की लाइट जलती देखकर समझ जाता है कि वो घर में ही है. वो उसके कमरे की ओर जाता है.
7.40 वहीं तारा भी अंजली के कमरे की ओर जाती है वो चाहती है कि वो उसे उसके सारे राज जान ले और फिर उसे मार दे. लेकिन तभी वहां विराट आ जाता है और आरोही के कमरे में जाने से पहले ही तारा को रोक लेता है. तारा उसे समझाती है कि वो दीप के साथ चक्कर चला रही है लेकिन विराट नही मानता है.
7.45 दोनो आरोही के कमरे के अंदर जाते हैं लेकिन आरोही वहां नही होती है.तारा को मौका मिल जाता है विराट को अंजली के खिलाफ भड़काने का वो उसे कहती है कि दीप और अंजली दोनो का ही फोन नही लग रहा है इसका मतलब साफ है कि दोनो ही अपने कमरे में नही है. वहीं अंजली को होश आता है तो वो एक पंलग में बंधी हुई होती है. दीप उस कमरे में आता है.
7.50 आरोही को याद आता है कि कैसे उसके कमरे की लाइट अचानक से चली जाती है और कोई उसे उसके कमरे से ही उठा ले जाता है. उसके सामने दीप होता है और वो समझ जाती है कि दीप ने ही उसे अगवा किया होगा. उसके बाद शुरू होता है छोटे पर्दे में रोमांस. दीप आरोही को बांहो में लेकर उसके साथ रोमांस करता है.
7.55 एक तरफ जहां आरोही मन ही मन दीप को जान से मारने की बात करती है वहीं दीप अपने मन में कहता है कि वो आरोही को हमेशा की तरह हर बार बचाएगा. वो आरोही के साथ अपने पुराने प्यार वाले दिन याद करता है कि और उसमें खो जाता है. वहीं आरोही दीप के करीब आ तो जाती है लेकिन उसे दीप के साथ प्यार का नाटक करना बिलकुल अच्छा नही लगता है.
8. दीप के गले में आरोही पास रखा चाकू रख देती है वो उससे कहती है कि उसने उसे कई बार मारने की कोशीश की है और अब वक्त आ गया है हिसाब बराबर करने का. लेकिन आरोही की चाल दीप पलट देता है उसी का चाकू आरोही के गले में लगा कर दीप कहता है कि उसने हमेशा उसे बचाया है जिसे वो समझ नही पाती है. दीप कहता है कि उसकी किस्मत का फैसला सिर्फ दीप लेगा और उसने ये हक किसी को नही दिया है वो उसे कहता है कि वो घर जाए उसे सब पता चल जाएगा. लेकिन अब सवाल ये कि आखिर दीप के दिल में आरोही के लिये प्यार है तो जब तारा ने उसे जिंदा दबा दिया था तो दीप इसका जश्न क्यों मना रहा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…
पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए…
बॉलीवुड सितारों ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया और उसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल…
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है, तो…
सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन…