नई दिल्ली :
7.30 विराज आरोही को लेकर बॉस्केट बॉल खिलाने ले जाता है जहां तुक्के से ही सही लेकिन कुछ ऐसा होता है जिससे विराज को ये विश्वास हो जाता है कि आरोही ही तारा है वो खुश हो जाता है.
7.35 दीप और आरोही कमरे में आते हैं जहां आरोही दीप से सारी बाते बताती है दीप भी आरोही को बताता है कि घर में तारा आ गई थी लेकिन विराज को आरोही पर विश्वास है इसलिये वो असली तारा को आरोही समझ उसका पीछा करता है लेकिन वो वहां से भाग निकलती है.
7.40 घर में वो आदमी दोबारा आ जाता है जो बार बार आरोही की जान बचाता है उसे जब ये पता चलता है कि जिसे वो तारा समझ कर बचा रहा था वो आरोही थी जिससे वो काफी शर्मिंदा होता है लेकिन आरोही उसे माफ कर देती है. आरोही से बढ़ती उसकी नजदीकियां दीप को पंसद नही आती है और वो उसे घर से बाहर निकाल देता है.
7.45 रोमा का चोट लगने के बाद हाल बेहाल है. सर पर चोट लगने के कारण वो पागल हो चुकी है लेकिन आरोही को शक है कि रोमा झूठ का नाटक कर रही है.
7.50 घर पर वो आदमी दोबारा वापस आ जाता है वो कहता है कि उसे पुलिस से खतरा है और वो इसी घर में रहेगा. जिसे सुन दीप आग बबुला हो जाता है विराज भी नही चाहता है कि वो शख्स आरोही के आस पास रहे.
8 आरोही पर कोई घर के अंदर ही वार करता है वो पत्थर पर लिपटे कागज को खोलती है तो अंदर तारा का नोट लिखा होता है कि आने वाली 11 जून को तारा के जन्मदिन के दिन वो आरोही और दीप का वो हाल कर देगी जो उन लोगो ने कभी नही सोचा होगा.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…