Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 7 June 2018 Full Episode Written Updates: आरोही और दीप का रोमांस फुल ऑन

Ishq Mein Marjawan 7 June 2018 Full Episode Written Updates: आरोही और दीप का रोमांस फुल ऑन

एक तरफ अंजाने में ही सही लेकिन विराज को आरोही ये विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है कि वो तारा ही है. वहीं आज काफी टाइम के बाद आरोही और दीप का रोमांस दर्शकों को देखने मिलेगा.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 7 April 2018 Full Episode Written Updates: Full on romance between aarohi and deep
  • June 7, 2018 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 

7.30 विराज आरोही को लेकर बॉस्केट बॉल खिलाने ले जाता है जहां तुक्के से ही सही लेकिन कुछ ऐसा होता है जिससे विराज को ये विश्वास हो जाता है कि आरोही ही तारा है वो खुश हो जाता है. 

7.35 दीप और आरोही कमरे में आते हैं जहां आरोही दीप से सारी बाते बताती है दीप भी आरोही को बताता है कि घर में तारा आ गई थी लेकिन विराज को आरोही पर विश्वास है इसलिये वो असली तारा को आरोही समझ उसका पीछा करता है लेकिन वो वहां से भाग निकलती है. 

7.40 घर में वो आदमी दोबारा आ जाता है जो बार बार आरोही की जान बचाता है उसे जब ये पता चलता है कि जिसे वो तारा समझ कर बचा रहा था वो आरोही थी जिससे वो काफी शर्मिंदा होता है लेकिन आरोही उसे माफ कर देती है. आरोही से बढ़ती उसकी नजदीकियां दीप को पंसद नही आती है और वो उसे घर से बाहर निकाल देता है. 

7.45 रोमा का चोट लगने के बाद हाल बेहाल है. सर पर चोट लगने के कारण वो पागल हो चुकी है लेकिन आरोही को शक है कि रोमा झूठ का नाटक कर रही है. 

7.50 घर पर वो आदमी दोबारा वापस आ जाता है वो कहता है कि उसे पुलिस से खतरा है और वो इसी घर में रहेगा. जिसे सुन दीप आग बबुला हो जाता है विराज भी नही चाहता है कि वो शख्स आरोही के आस पास रहे. 

8 आरोही पर कोई घर के अंदर ही वार करता है वो पत्थर पर लिपटे कागज को खोलती है तो अंदर तारा का नोट लिखा होता है कि आने वाली 11 जून को तारा के जन्मदिन के दिन वो आरोही और दीप का वो हाल कर देगी जो उन लोगो ने कभी नही सोचा होगा.

 

 

Tags

Advertisement