नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 7 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 7 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, आरोही दीप के सामने ये कहती है कि वो जानती है कि उसके पास जो जायदाद है वो दीप की कभी नही हो सकती आरोही दीप को कहती है कि वो जानती है कि वो उसे जायदाद के लिये इस्तेमाल कर रहा था. वहां कुछ ऐसा होता है कि आरोही गिर जाती है और दीप उसे संभालता है जिसे वहां खड़ी तारा देख लेती है तारा को बर्दाशत नही होता है कि दीप की बांहों में कोई और लड़की है.
7.35 इश्क में मरजावां 7 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, दीप के जाने के बाद तारा वहां बाइक में जाती है. आरोही अकेली होती है तारा आरोही को कहती है कि वो उससे आज सब कुछ कबूल करेगी, लेकिन कोई पीछे से उसपर हमला करता है आरोही को उठा कर तारा कैद कर लेती है.
7.40 चवन्नी किसी आदर्श गेस्टहाउस में होता है. जिसकी चाभी विराट को मिल जाती है. विराट अंजली को ढ़ूढंता हुआ गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंचता है लेकिन चवन्नी उसे देख कर पंलग के निचे छुप जाता है इससे पहले विराज चवन्नी को देखता वहां हाउस सर्विस वाला वहां आ जाता है.
7.45 इश्क में मरजावां 7 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, तारा आरोही को लेकर अकेली जगह ले जाती है और उसे वहां कैद कर देती है. आरोही से तारा पूछती है कि वो कौन है तारा आरोही से कहती है कि क्या वो आरोही है. दोनो में बहस होती है. और आरोही तारा पर वार करने में कामयाब हो जाती है तारा की चाल उल्टी पड़ती देख वो पागल हो जाती है और आरोही पर चाकू फेंक कर वार करती है लेकिन आरोही को दीप बचा लेता है.
7.50 घर में दीप जिसे तारा की बना कर रखता है उसके दुपट्टेमें आग लग जाती है और दीप उसे बचाने के लिये भागता है. वो कहता है कि मौसी को कुछ हो जाता तो वो कैसे जीता. मौसी दीप को कहती है कि वो किसी के भी सामने उसकी केयर ना करे वरना उसका मकसद कभी पूरा नही हो पाएगा.
7.55 आरोही को तारा के चाकू के वार से बचाने पर तारा दीप पर गुस्सा होती है वो कहती है कि उसने ऐसा क्यों किया. दीप आरोही के सामने ही कहता है कि वो नही चाहता है कि वो कोई भी ऐसा काम करे जो तारा किया करती थी वरना उसे बचाना मुश्किल हो जाएगा. वो तारा को वहां से भेज देता है और कहता है कि वो आरोही का काम तमाम कर देगा.
8 इश्क में मरजावां 7 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, आरोही दीप से कहती है कि वो उससे बदला लेगी. दीप आरोही को नशे का इंजेक्शन लगाता है आरोही उसे बताती है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है लेकिन दीप कहता है कि उन दोनो के बीच अब कुछ भी बाकी नही रह गया है.
साधगुरू के साथ कंगना रनौत करेंगी खास मुलाकात, अध्यात्म से जुड़े उठाएंगी सवाल
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…