Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 6 September 2018 Full Episode Written Updates: तारा के वार के बाद जंगली बिल्ली बनी आरोही

Ishq Mein Marjawan 6 September 2018 Full Episode Written Updates: तारा के वार के बाद जंगली बिल्ली बनी आरोही

Ishq Mein Marjawan 6 September 2018 Full Episode Written Updates: आरोही को तारा की कमजोर नस पता है जिसका फायदा वो दीप के खिलाफ करती है.आरोही चाल चलकर दीप के काफी करीब आती है. दीप की बांहो में अंजली को देखकर तारा अपना आपा खो देती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 6 September 2018 Full Episode Written Update: aarohi become dangerous after attacked by tara
  • September 6, 2018 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 6 September 2018 Full Episode Written Updates

7.30 आरोही कब्र से ज़िंदा तो निकल आती है लेकिन दीप और तारा को उसके मरने का जश्न मनाता देख तिलमिला जाती है वो ठान लेती है कि वो अब दीप का वो हाल करेगी जिसके बाद वो अपने पैदा होने पर भी अफसोस करेगा. आरोही चाल चलकर घर के सारे लोगो को घर से बाहर निकाल देती है और फिर वो दीप की बांहो में वक्त गुजारती है जिसे उसके प्लान के अनुसार तारा देख लेती है तारा ये सब देख पागल हो जाती है.

7.35 तारा को दीप और आरोही को एक दूसरे के करीब देख कर पागल सी हो जाती है. वो अंजली जो की आरोही है उसपर किसी भारी चिज से वार करने वाली होती ही है कि विराट वहां आ जाता है और अंजली को बचा लेता है लेकिन विराट को अंजली का ये रूप देखकर हैरानी होती है. दीप और अंजली दोनो अपने कमरे में जाते हैं जहां तारा दीप पर कमरे पर हमला करती है लेकिन दीप उसे काबू कर लेता है. 

7.40 विराट अंजली से कहता है कि उसने इसलिये ही उससे सगाई नही की क्योंकि वो दीप से प्यार करती है. लेकिन अंजली उसके गाल में चांटा मारती है और कहती है कि उसने पहले ही उसे कहा था कि आरोही उसे मारना चाहती है वो कहती है कि आरोही ने उसे और उसके बच्चे को जिंदा दबा दिया था. तब वो कहां था. वो कहती है कि वो जानती है कि दीप ही सिर्फ आरोही को कंट्रोल कर सकता है जिसे सुन विराट परेशान हो जाता है वो तारा पर वार करता है उसकी सांसे रोक देता है लेकिन जल्द ही विराटा तारा को अजाद कर देता है वो उससे कहता है कि उसे शायद अब पता चला होगा की किसी को जिंदा दबाना क्या होता है. 

7.45 तारा विराट को कहती है कि अगर उसे ये पता चले की अंजली उसे धोखा दे रही है तो वो क्या करेगा. विराट कहता है कि वो उसे जान से मार देगा. जिसके बाद तारा खुश हो जाती है वो फैसला कर लेती है कि वो किसी भी तरह अंजली को विराट के सामने कैरेक्टरलेस साबित कर देगी जिसके बाद अंजली की मौत का इंलजाम सीधे विराट पर लगेगा. आरोही अपने कमरे में बैठकर दीप की हरकत पर नजर रखती है वहीं विराट अंजली पर नजर रखता है. 

7.50 दीप के एक फोन से अंजली यानि आरोही को पता चलता है कि दीप किसी से बात कर रहा है और राज छुपाने को कह रहा है वो दीप के पीछे जाती है लेकिन अचानक उसकी नजर विराट पर पड़ती है जो ये देख रहा होता है कि वो दीप के पीछे जा रही है आरोही किसी तरह वहां से वापस कमरे में चली जाती है आरोही सोचती है कि वो कैसे इस राज को पता करे की उस दिन क्या हुआ था जब उसके मां पापा का एक्सिडेंट हुआ था. आरोही को अंजली की डायरी से एक क्लुय मिलता है और वो उस पुराने अखबार के ऑफिस जाने का फैसला करती है जिसने ये खबर छापी थी. 

7.55 विराट आरोही को कहता है कि वो भी उसके साथ जाएगा आरोही डॉक्टर का बहाना बनाती है लेकिन विराट उसके साथ वहां भी जाने को तैयार हो जाता है. विराट आरोही को डॉक्टर के पास छोड़कर निकल जाता है जहां से आरोही उस अखबार के ऑफिस जाती है लेकिन हैरानी की बात होती है कि आरोही को वहां सिर्फ उसी दिन का अखबार नही मिलता है जिसमें वो एक्सिडेंट की स्टोरी छपी थी. आरोही समझ नही पाती है कि आखिर जो लड़की उसे ये कहकर ऑफिस बुला रही थी कि उसके पास वो अखबार है वो अचानक से कैसे बदल गई. 

8. आरोही देख लेती है कि वो लड़की दीप से ढ़ेर सारे पैसे ले रही है. वो दीप के जाने के बाद उस लड़की को गन प्वाइंट पर उस दिन का अखबार लेने में कामयाब हो जाती है. आरोही ना जाने उस पेपर में क्या पढ़ती है जिसके बाद वो दीप को मारने के लिये और भी ज्यादा बेताब हो जाती है. 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement