नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 6 November 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही विराट को निशाना बनाती है वो उसकी पकड़ से निकलने की पूरी कोशीश करती है वो उसे कहती है कि वो उसे वो सारी बात याद दिलाना चाहती है जो उसकी पिछली ज़िदगी में हुआ था. अभिमन्यु घर में किसी तरह की अवाज सुनाई ना दे इसलिये जोर जोर से मृदंग बजाता है. दीप समझ नही पाता है कि अचानक से घर में मृदंग क्यों बज रहा है. वो अवाज के पीछे जाता है लेकिन उसकी मां उसे रोक कर बताती है कि अभिमन्यु रियाज़ कर रहा है. विराट वहीं उन दोनो को कहता है कि वो उनकी सच्चाई सबके सामने ले आयेगा. वो पूछता है कि वो लोग कौन है लेकिन आरोही उस पर फिर से हमला कर देती है और वो गिर जाता है. विराट फिर भी भागने की कोशीश करता है लेकिन आरोही उसे मार गिराती है. अभिमन्यु वहां से निकल जाता है और दीप की मां माता की पूजा करने लगती है. विराट जैसे ही गिरता है शंख की अवाज आरोही की विजय की तरह बजता है. आरोही पर किसी तरह फिर से विराट एक बार हमला करता है वो उसे दूर तर ले जाती है और मारते हुए उसके सारे पाप गिनाती है. लेकिन विराट आरोही की आंख पर मिट्टी डाल देता है जिसके बाद आरोही को कुछ दिखाई नही देता है. विराट तो वहां से निकलने में कामयाब हो जाता है लेकिन अभिमन्यु आ जाता है और आरोही के मुंह में पानी डालकर उसे होश में लाता है. विराट को मारता देख बिंदिया आरोही जो की मनप्रीत बन कर रह रही है देख लेती है. वो किसी को फोन करती है जिसके बाद दीप घर जाता है जहां वो देखता है कि मनप्रीत किचन में काम कर रही है वो बिंदिया को पूछता है लेकिन मनप्रीत उसे कहती है कि उसे कुछ चाहिये लेकिन दीप उससे नफरत करता है वो वहां से बिना कुछ बोले निकलता है लेकिन आरोही का दुपट्टा दीप की घड़ी में अटक जाता है जिसके बाद दीप को लगता है कि उसके पास कहीं आरोही है वो सोचता है कि मनप्रीत के आस पास रहने से उसे आरोही की याद क्यों आती है. दीप की मां को घर में अशांती लगती है वो दीप से कहती है कि वो 10 दिन का उपवास रखेगी और रोज अकेले मंदिर जाएगी वो कहती है कि उसे घर की शांति के लिये कोई भी आस पास नही चाहिये दीप उन्हे घर से अकेले निकलने की इजाजत नही देता है जिसके बाद दीप की मां घर में ही पूजा करने की इजाजत मांगती है दीप उनके लिये एक अलग से पूजाका कमरा बना देता है जहां कोई भी नही जा सकता है वो उन्हे कहता है कि उनके पूजा के कमरे में उनके सिवा कोई नही जा पाएगा. दीप की मां उसे आशिर्वाद देकर अपने कमरे में जाती है जहां वो देखती है कि उसकी अलमारी खुली हुई है और वो संदूक के पास तारा की अंगूठी पड़ी है जिसे वो सबसे छुपा कर रखती है वो दीप के साथ तारा और मनप्रीता अभिमन्यु को अपने कमरे में बुलाती है और कहती है कि उसकी अलमारी किसने खोलने की कोशीश की थी पहले तो कोई कुछ नही बोलता है लेकिन जैसे ही दीप की मां अंगूठी सामने रखती है जिसे देख तारा हैरान हो जाती है वो दीप की मां को कहती है कि उसे नही पता की अंगूठी वहां कैसे आई. दीप की मां संदूक को उठा कर पूजा के कमरे में रख देती है. आरोही अभिमन्यु से कहती है कि आखिर उसमें क्या होगा जिसे दीप की मां अपनी प्यारी बहू तारा को भी नही दिखाना चाहती है. अभिमन्यु उसे समझाता है कि उसे उसके काम पर फोकस करना चाहिये विराट के बाद वो कहता है कि तारा का नंबर है.. तारा दीप के पास आती है और उसे विराट के बारे में बताती है कि विराट को कोई भी पता नही लग रहा है. दीप पहले तो अपने आदमियों को उसे ढ़ूढ़ने के लिये कहता है लेकिन विराट का फिर भी कुछ पता ना लग पाने के बाद वो पुलिस के पास जाता है जहां पुलिस उसे बताती है कि उन लोगो को विराट का समान खाई के पास से मिला है साथ ही वो लोग दीप को उसकी मां की बाली. अभिमन्यु का बटन और बिंदिया की चुड़िया दिखा कर कहते हैं कि ये सारा समान भी वहां था. साथ ही पुलिस दीप को मनप्रीत यानि आरोही का कड़ा दिखा कर कहते हैं कि ये कड़ा भी वहां था जिसे दीप पहचान जाता है.
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…