Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 6 June 2018 Full Episode Written Updates: तारा की जाल में फंसी आरोही

Ishq Mein Marjawan 6 June 2018 Full Episode Written Updates: तारा की जाल में फंसी आरोही

रोमा के सर पर चोट लगने से वो पागल हो जाती है, असली तारा की घर में एंट्री हो जाती है. विराज आरोही को लेकर बास्केट बॉल खिलाने ले जाता है जहां वो जानना चाहता है कि वो तारा है या आरोही.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 6 June 2018 Full Episode Written Updates: Aarohi’s is in tara’s trap
  • June 6, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 

7.30 आरोही की जिंदगी में संकटमोचन बनकर आए डैनी पर दीप भड़क जाता है उसे लगता है कि डैनी आरोही के लिये ठीक नही है लेकिन डैनी दीप को कुछ ही कहता है. 

7.35 दीप आरोही के साथ घर आता है जहां रोमा पागलों की तरह घरवालों के साथ व्यवहार करती है, घर के लोगो को समझ मेंं नही आता है कि आखिर रोमा को क्या हो गया है। आरोही समझ नही पाती है कि क्या रोमा के सर पर चोट लगने से वो पागल हो गई है या फिर ये उसकी कोई नई चाल है.  

7.40 विराज आरोही को बॉस्केटबॉल खिलाने ले जाता है तारा इस खेल में माहिर होती है इस खेल के बहाने विराज ये जानना चाहता है कि वो तारा है या आरोही. 

7.45 असली तारा हॉटेल में एक आदमी को मारकर उसके पैसे लेकर भाग जाती है वो उन पैसो से बाजार में खरीददारी करती है, अचानक वहां पुलिस आ जाती है और उसे गिरफ्तार कर लेती है, इसबार पुलिस ने सही लड़की को गिरफ्तार किया था.

7.50 पुलिस तारा को लेकर जाने को ही होती है कि वहां डैनी आ जाता है और हमेशा की ही तरह वो तारा को बचा लेता है लेकिन उसे ये नही पता होता है कि इस बार वो जिसे बचा रहा है वो असली वाली तारा है. 

7.55 तारा डैनी के साथ घर आती है जहां उसके व्यवहार में बदलाव देखकर दीप को उसपर शक हो जाता है. डैनी भी तारा के साथ घर आता है वहीं दूसरी तरह विराट को भी आरोही पर शक हो जाता है कि वो तारा नही है. ऐसे में 6 जून के इश्क में मरजावां का एपिसोड इस सीरियल के हर एपिसोड की तरह ही दर्शकों को चौकाने वाला है. 

8 विराज खेल के मैदान में आरोही को सिगनल देता है जो वो तारा को दिया करता था लेकिन आरोही उसे नही समझ पाती है. वहीं दीप भी समझ जाता है कि असली तारा ही उसके साथ है.

 

 

 

 

Tags

Advertisement