Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 5 September 2018 Full Episode Written Updates: जिंदा बचकर कैसे लेगी आरोही दीप से बदला

Ishq Mein Marjawan 5 September 2018 Full Episode Written Updates: जिंदा बचकर कैसे लेगी आरोही दीप से बदला

Ishq Mein Marjawan 5 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां, आरोही तारा के चंगुल से जिंदा बचने के बाद भूखी शेरनी की तरह दीप पर वार करती है वो चाल चलकर दीप से प्यार का नाटक करती है लेकिन तभी वहां तारा आ जाती है और दीप को अंजली की बांहो में देखकर पागल हो जाती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 5 September 2018 Full Episode Written Update: how aarohi take revenge from deep
  • September 5, 2018 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 5 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां आरोही किसी तरह तो जमीन में दबी होने के बाद भी बच जाती है. वो कसम खाती है कि जब तक वो दीप से बदला नही ले लेती वो नही मर सकती है. आरोही कहती है कि दीप ने उसके बच्चे को मानके की कोशीश की है. वो कसम खाती है कि वो उसका वो हाल करेगी जिसके बाद ऐसे तड़पेगा की दुनिया देखेगी.

7.35 इश्क में मरजावां 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट विराज को अंजली के खोने से परेशान हो जाता है वो समझ नही पाता है कि वो उसे कहां ढ़ूढ़े. वहीं विराट देखता है कि तारा का तेवर बिलकुल बदला हुआ है वो सोचता है कि अंजली के खोने पर तारा का ही हाथ होगा. दीप कहीं के लिये निकलता है तारा उसे बड़े ही प्यार से ध्यान रखने के लिये कहती है. विराट समझ नही पाता है कि आखिर तारा का व्यवहार इतना कैसे बदल गया.

7.40 इश्क में मरजावां तारा और विराट के पास घर में एक नोट आता है वो दोनो घर से गाड़ी लेकर निकल जाते हैं. घर में अंजली घूसती है और छुप जाती है. जैसे ही दीप घर में आता है आरोही उसे पीछे से वार करती है और बेहोश कर कैद कर लेती है. दीप को होश आता है वो जोर जोर से चिल्लाता है कि कौन है सामने आए. विराट और तारा नोट मिले एड्रेस पर जाते हैं लेकिन वहां कोई नही होता है. वो दोनो वहीं रूक कर इंतजार करते हैं.

7.45 इश्क में मरजावां 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट अारोही सेक्सी सी तैयार होकर दीप को अपनी आगोश में ले लेती है वो उसे कहती है कि वो उसे हमेशा के लिये अपना बना लेना चाहती है.दीप उसे प्यार करता है दोनो एक दूसरे में खो जाते हैं. इश्क में मरजावां समझ में नही आता है कि जो आरोही दीप से अपना बदला लेना चाहती थी वो उसके साथ प्यार कैसे कर रही है. दोनो एक दूसरे में खो जाते हैं.

7.50 इश्क में मरजावां दीप अंजली से कहता है कि वो उसपर भरोसा कैसे कर सकता है. अंजली कहती है कि वो आजमा कर देख ले वो कहती है कि उन लोगो के पास वक्त बहुत कम है. दीप अंजली के हाथ से चाकू ले लेता है. अंजली भी सानी से उसे चाकू दे देती है. जिसके बाद दीप को अंजली पर यकीन हो जाता है और वो चाकू को दूर फेंक देता है. इश्क में मरजावां जिसके बाद दोनो प्यार करने लगते हैं.

7.55 इश्क में मरजावां दीप और अंजली रोमांस ही कर रहे होते हैं कि अचानक वहां तारा आ जाती है जैसे ही तारा दरवाजा खोलती है दीप और अंजली को रोमांस करते देखते हैं. तारा सोचती है कि जिस अंजली को वो जान से मार चुकी है. अंजली को दीप की बाहों में देखकर तारा समझती है कि दीप ने ही अंजली को बचाया होगा. 

8 इश्क में मरजावां तारा सोचती है कि दीप तो उसके साथ अंजली की मौत का जश्न मना रहा था ऐसे में वो कैसे अंजली को बचा सकता है. वहीं आरोही कहती है कि वो अब दीप को उसी की जाल में फंसा कर मारेगी. इश्क में मरजावां दीप भी मन ही मन कहता है कि उसकी बांहो में अंजली हो या आरोही वो जल्द ही इसका पता लगा लेगा.

Kundali Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updat : मीडिया और पुलिस के सामने मोनिशा ने खेला खेल

Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का अधूरा सच आएगा अभि के सामने

Tags

Advertisement