Advertisement

Ishq Mein Marjawan 5 October  20 18 Full Episode Written Updates: क्या मर गया दीप ?

ishq Mein Marjawan 5 October 2018 Full Episode Written Update: तारा और आरोही मिलकर दीप को मार देती है. दीप गिर जाता है और विराट तारा को लेकर वहां से निकल जाता है. वो सोचता है कि आरोही को पुलिस दीप के कत्ल के इंल्जाम में कैद कर लेगी वहीं आरोही उन लोगो के वहां से जाने के बाद निकलकर किसी ऐसे से मिलती है जिससे वो कहती है कि उन लोगो का प्लान कामयाब हो गया है.

Advertisement
  • October 5, 2018 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 5 October  20 18 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप चारो तरफ से घिर चुका होता है. वो इतना घबरा चुका होता है कि वो कभी आरोही तो कभी तारा को अपने प्यार का इजहार करता है लेकिन कोई भी उसके बहकावे में नही आती है. लेकिन दीप तारा को कहता है कि वो किसी राज के बारे में जानता है जिससे ये प्रूफ हो जाएगा कि वो उससे कितना प्यार करता है तारा दीप को मौका देती है लेकिन दीप उल्टा उसे गन प्वाइंट में रख लेता है और वहां से निकलने की कोशीश करता है. तारा को ढ़ाल बना दीप उन लोगो के चंगुल से निकलने में कामयाब हो जाता है. 

7.35 दीप तारा को फेंक कर बाइक लेकर भाग जाता है विराट और उसके गुंडे उसका पीछा करते हैं वो सब मिल कर दीप को घेर लेते हैं. तारा कहती है कि वो अब दीप को किसी भी हालत में जिंदा देख ही नही सकती है. आरोही उसे कहती है कि अब वो दोनो मिलकर दीप की जान लेंगे. वो लोगो दीप का पीछा करते हैं और उसे एक बार फिर से घेरने में कामयाब हो जाते हैं. 

7.40 तारा दीप से कहती है कि उसने तो उसे जान से मारने के लिये बम के हवाले कर दिया था लेकिन आरोही ने ही उन लोगो को बचाया है. आरोही दीप से कहती है कि उसने उससे प्यार का नाटक कर धोखा दिया बल्कि तारा ने तो उसे सामने से दुश्मनी निभाई. दोनो दीप पर बंदूक तान देती है. तारा और आरोही दोनो ही दीप के साथ बिताए दिनों को याद करती है लेकिन उन्हे उससे नफरत ही होती है. 

7.45 तारा कहती है कि उसने उसे धोखा दिया है और उसके बाद तो उसे दीप पर गोली चलाने में जरा भी सोचना नही पड़ेगा. आरोही भी दीप को कहती है कि उसके होने वाले बच्चे के लिये दीप का मर जाना ही सही होगा. और तारा और आरोही मिलकर दीप को जान से मार देती है. दीप पुल से नीचे गिर जाता है. आरोही दीप के गिरने के बाद अपने को रोक नही पाती है वो दीप का नाम चिल्लाकर उसके पीछे भागती है लेकिन तब तक दीप मर चुका होता है. 

7.50 दीप को गिरा देखकर आरोही वहीं बैठ जाती है और रोने लगती है. वहीं तारा भी दीप की मौत को बर्दाश्त नही कर पाती है और उसका नाम लेकर जोर जोर से रोने लगती है. विराट तारा को समझाता है कि उन लोगो को वहां से निकल जाना चाहिये क्योंकि अगर पुलिस आ गई तो बहुत मुश्किल हो जाएगी. 

7.55 तारा वहां से जाने से इंकार कर देती है लेकिन विराट उसे वहां से ले जाता है. आरोही वहीं बैठी रहती है लेकिन उन लोगो के जाने के बाद आरोही खड़ी होती है और वहां से निकल जाती है वो एक घर में जाकर दरवाजा खटखटाती है और दरवाजा कोई और नही बल्कि दीप की मौसी खोलती है. 

8 दीप की मौसी आरोही को देखकर खुश हो जाती है घर के अंदर ही दीप की मां भी बैठी होती है. आरोही उन्हे बताती है कि उनका प्लान सफल हो गया है. मौसी कहती है कि अच्छे लोगो के साथ अच्था ही होता है. आरोही के फोन पर काल आती है और वो वहां से निकल जाती हैं. आरोही किसी से मिलती है और कहती है कि उन लोगो को प्लान कामयाब हो गया है जिससे वो काफी खुश है. 

Tags

Advertisement