Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 5 June 2018 Full Episode Written Updates: तारा ने पार की सारी हदें

Ishq Mein Marjawan 5 June 2018 Full Episode Written Updates: तारा ने पार की सारी हदें

तारा अपनी मां रोमा पर जानलेवा हमला करती है, वो उसे जान से मार डालने की कोशीश करती है जिससे इसका इल्जाम आरोही पर लगे. वहीं आरोही की जिंदगी में होती है एक अंजान शख्स की एंट्री जो उसकी मदद करता है.

Advertisement
  • June 6, 2018 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 

इश्क में मरजावां के 5 जून के एपिसोड में एक नए शख्स की एंट्री होती है, जिसकी भूमिका बनती है आरोही और दीप की बातों के बीच जहां दीप आरोही को एक बार फिर उसकी जिंदगी से दूर चले जाने के लिये कहता है क्योंकि वो जानता है कि आरोही की जान को खतरा है और वो बार बार उसे बचाने के लिये नही आ सकता है लेकिन आरोही कहती है कि जब पिछली बार उसपर हमला हुआ था तब दीप उसे बचाने नही आया था बल्कि मातारानी ने किसी अंजान आदमी को उसकी रक्षा के लिये भेजा था जिसे वो नही जानती है। 

रोमा पर तारा जानलेवा हमला करती है जिसके बाद पुलिस को घर में लगे कैमरे से ये पता लग जाता है कि तारा ने ही रोमा पर हमला किया था. लेकिन दीप आरोही को तारा बनाकर घर में रखा है. दीप भी हैरान हो जाता है कि तारा किस हद तक गिर सकती है कि उसने आरोही को फसाने े के लिये अपनी ही मां के कत्ल का करने की सोची लेकिन दीप आरोही के सामने कहता है कि तारा ऐसा नही कर सकती है. 

आरोही पर हुए हमले के दौरान उससे दीप के कॉलेज का आईडी कार्ड खो जाता है। जिसे ढ़ूढ़ने आरोही उसी जगह जाती है जहां रोमा और आरोही पर हमला हुआ था। उसी दौरान आरोही पर एक बार फिर हमला होता है और वो बेहोश हो जाती है होश आने पर आरोही खुद को जेल में पाती है. 

पुलिस वाले आरोही को पकड़ लेते है उसे वो वो समझते हैं जो रोमा पर हमला करके भागी है लेकिन दीप को आरोही की हकीकत पता है वो उसे जेल से रिहा कराने के लिये पुलिस स्टेशन पहुंचता है लेकिन पुलिस वाले यकीन नही करते है कि जेल में जिसे उन लोगो ने कैद किया है वो आरोही नही है लेकिन तभी एक शख्स चश्मदीद बनकर वहां पहुंचता है और आरोही को जेल से छुड़वा लेता है जिसे देख आरोही खुश हो जाती है लेकिन दीप को लगता है कि वो कहीं फिर किसी नए जाल में तो नही फंस रही है। 

 

Tags

Advertisement